खेल-खेल में चली गोली... दांत तोड़ते हुए मुंह से निकली, बच्चे की हालत गंभीर, पीएमसीएच में भर्ती
पटना के फुलवारी शरीफ में एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां खेल-खेल में एक 12 साल की बच्ची ने पिस्तौल का ट्रिगर दबा दिया जिससे गोली चल गई और 5 साल के बच्चे के मुंह में जा लगी। गोली बच्चे के मुंह में घुस गई और दांत तोड़ते हुए जबड़े से बाहर निकल गई। बच्चे की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

संवाद सूत्र,फुलवारी शरीफ(पटना)। पटना के फुलवारी शरीफ में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां खेल-खेल में एक 12 साल की बच्ची ने पिस्तौल का ट्रिगर दबा दिया, जिससे गोली चल गई और 5 साल के बच्चे के मुंह में जा लगी। गोली बच्चे के मुंह में घुस गई और दांत तोड़ते हुए जबड़े से बाहर निकल गई। बच्चे की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
मासूम बच्चे को गोली लगते ही हंगामा मच गया और घर वाले उससे गंभीर हालत में लेकर इलाज के लिए पीएमसीएच भागे। वहीं घटना के बाद घर के सभी लोग फरार हो गये। मौके पर पुलिस पहुंची और पूछताछ किया तब जानकारी लगा कि पिस्तौल घर में रखा था। जिससे एक बारह साल की बच्ची ने ले लिया और खेल खेल में ट्रिगर दबा दिया जिससे हादसा हो गया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि शिवनगर में उदय कारू और धर्मेंद्र कुमार तीनों भाई का मकान है। शनिवार की सुबह घर के सभी बच्चे खेल रहे थे कि धर्मेंद्र की बारह वर्षीय पुत्री के हाथ घर में रखा पिस्तौल लग गया। वह उसे लेकर बाहर चली आई और खेलने लगी। इसी बीच उसने ट्रिग्रर दबा दिया। ट्रिगर दबाते ही गोली फायर हो गई और गोली उदय के 5 वर्षीय पुत्र पृथ्वी कुमार जो खेल रहा था और उसका मुंह खुला हुआ थ। सीधा उसके मुंह में जा कर लगते हुए दांत को तोड़ जबरे से निकल गई। मासूम के जबड़े में गोली लगते ही घर में हाहाकार मच गया और परिजन खून से लथपथ बच्चे को लेकर आनन-फानन में पीएमसीएच भागे।
घटना इतनी अचानक हुई कि बच्चे की चीख सुनकर बगल के कमरे में मौजूद मां आरती देवी रोते-बिलखते दौड़ीं उनके पीछे-पीछे पिता और अन्य परिजन पहुंचे तो देखा कि मासूम खून से लथपथ पड़ा है।
घटना के बाद गांव और मोहल्ले के लोग जुट गए। चारों ओर अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल पर खून बिखरा पड़ा था, लेकिन परिवार के लोगों ने डर के मारे पुलिस कार्रवाई से बचने की नीयत से झाड़ू-पोंछा लगाकर खून के धब्बे मिटाने का प्रयास करने लगे। इसके बावजूद सूचना किसी तरह पुलिस तक पहुंच गई।
सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दिया। मां आरती देवी ने पुलिस को बताया कि वह बगल के कमरे में थीं और बच्चों के साथ खेलते-खेलते अचानक गोली चल गई। उन्हें यह तक नहीं पता कि पिस्तौल कहां से आया और घर में कैसे पहुंचा। वहीं पुलिस को घर के बच्चे ने बताया कि पिस्तौल घर में रखा था। जिससे लेकर दीदी बाहर आई थी।
परसा बाजार थाना पुलिस मामले की हर बारीकी से जांच कर रही है और मौके पर एफएसएल टीम को भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्या जमा किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी सदर-2 रंजन कुमार और परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी भी मौके पर पहुंचे ।थानाध्यक्ष परसा बाजार मेनका रानी ने बताया कि घायल बच्चे का इलाज चल रहा है। परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।