फोर लेन पर दर्दनाक हादसा, सड़क पर खड़ी हाईवा से टकराई कार, बेगूसराय में तैनात लिपिक की हुई मौत
बाढ़ थाना क्षेत्र के सलालपुर गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में बेगूसराय डीडीसी कार्यालय में तैनात एक लिपिक की मृत्यु हो गई। फोर लेन सड़क पर खड़ी हाईव ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के सलालपुर गांव के निकट शनिवार की देर रात्रि एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे की इस घटना में बेगूसराय जिले में डीडीसी कार्यालय में तैनात लिपिक की मौत हो गयी।
घटना के बाद कार की परखच्चे उड़ गए। हालांकि, घटना कितने बजे हुई है, यह किसी ने नहीं देखा। इधर, अहले सुबह आसपास के ग्रामीण जब सड़क के किनारे घूमने टहलने निकले, तब देखा कि एक कार के परखच्चे उड़े थे।
इसके बाद जब कार के अंदर देखा गया, तब लहूलुहान हालत में एक युवक मृत पड़ा था। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया की मृतक की पहचान 33 वर्षीय अभिनंदन प्रकाश के रूप में की गयी है। मृतक मुख्य रूप से पटना जिले के गोविंदपुर गांव का रहने वाला था।
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची दो युवतियों ने बताया की मृतक से रात्रि के करीब दो बजे तक बातचीत हुई थी।
इसके बाद कुछ पता नहीं था। वह पटना के अनिशाबाद में रहता था। बताया जाता है की मृतक बेगूसराय से पटना के लिए चला था। वहीं, बाढ़ के सलालपुर गांव के निकट फोर लेन पर खराब पड़ा ओवरलोड हाईवा लगा हुआ था।
बताया जाता है की कार स्पीड में थी और खड़े हाईवा में जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, घटनास्थल पर ही प्रधान लिपिक ने दम तोड़ दिया।
आसपास बस्ती नहीं होने के कारण सुबह तक कार में ही लहूलुहान हालत में प्रधान लिपिक पड़ा रहा। सुबह जब ग्रामीण घूमने निकले, तब ग्रामीणों की नजर कार पर पड़ी और देखा तब युवक की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।
एक दिन पहले भी इसी सड़क पर हादसे में हुई थी एक की मौत
बताते हैं कि शनिवार की सुबह ही बख्तियारपुर मोकामा फोर लेन सड़क पर तीन वाहनों की टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी थी। जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए थे।
जिनका उपचार पटना में चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फोर लेन सड़क बनने के बाद इस सड़क पर बख्तियारपुर से मोकामा के बीच कई सड़क हादसे हुए हैं। जिसमें दर्जनों लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
सड़क पर लाइट नहीं होने और ओवर स्पीड तथा जहां-तहां वाहनों के कतार लगी होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।