Career Options After 12th: इंटर के बाद कौनसा कोर्स करें? करियर के ये हैं विकल्प, ध्यान से पढ़ें और चुनें
Career Options After 12th बिहार में इंटर के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राओं की चिंता भविष्य को लेकर बढ़ गई है। ऐसे में करियर के लिहाज से सही कोर्स का चुनाव अहम हो जाता है। विद्यार्थियों को इसके लिए सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि उनके पास करियर के क्या-क्या विकल्प हो सकते हैं। यह जानने के बाद ही सही पाठ्यक्रम का चुनाव करना बेहतर रहेगा।

जागरण संवाददाता, पटना। इंटर के बाद करियर के अनेकों विकल्प उपलब्ध है। इसके बाद आप अपने भविष्य का ख्याल रखकर नामांकन लेंगे तो आपकी करियर को एक मुकाम तक पहुंचा सकता है। जो आपको भविष्य का पेशागत चीजें हो सकता है। इंटर के बाद कई करियर विकल्प हैं।
छात्र विभिन्न क्षेत्रों में डिग्री प्रोग्राम ले सकते हैं जैसे इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कानून, सीए, कंपनी सचिव, व्यवसायिक कोर्स, विज्ञान, कला और मानविकी, पत्रकारिता, डिजाइन, कंप्यूटर विज्ञान और आईटी जैसे विषयों में भी अपना करियर बना सकते हैं। इन कोर्स में नामांकन लेकर तीन या पांच वर्षीय पाठ्यक्रम को हिस्सा बना सकते है।
एनआइटी के एसोसिएट डीन डा. ओमजी शुक्ला बताते है कि विज्ञान के छात्र इंजीनियरिंग, मेडिकल के अतिरिक्त विभिन्न स्नातक डिग्री कोर्स कर सकते हैं।
वाणिज्य के छात्र बीसीए, बीकाम, बीबीए, सीए, कंपनी सचिव पाठ्यक्रम को चुन सकते है। कला के छात्र बीए, बीजे, बीएफए जैसे डिग्री कोर्स कर सकते हैं।
खुला विश्वविद्यालय भी बन सकता है सहायक
यदि आप 12वीं के बाद किसी प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर तैयारी करना चाहते है तो आप साथ-साथ स्नातक या अन्य कोर्स को भी जारी रख सकते है। इसमें आपको नालंदा खुला विश्वविद्यालय या इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय भी आपके लिए सहायक हो सकती है।
बिहार के प्रमुख एकमात्र खुला विश्वविद्यालय से आप विभिन्न तरह के सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है। इसके अतिरिक्त स्नातक पाठ्यक्रम के माध्यम से भी नामांकन जारी रख सकते है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय से कई विदेशी भाषाओं में भी सर्टिफिकेट या डिग्री कोर्स कर सकते है।
इनमें पर्शियन, अरबी, जर्मन, फ्रेंच, स्पैनिश, रसियन, कोरियन, जापानी भाषा भी शामिल है। इसके अतिरिक्त टूरिज्म स्टडीज, लाइब्रेरी साइंस, सोशल वर्क में भी कोर्स कर सकते है।
विज्ञान संकाय के प्रमुख कोर्स
- इंजीनियरिंग: बीटेक, बीइ, ड्यूल डिग्री कोर्स
- मेडिकल: एमबीबीएस, डेंटल, वेटनरी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, बी फार्मा, नर्सिंग, पारामेडिकल।
- कंप्यूटर विज्ञान : बीसीए, बीसीए।
वाणिज्य संकाय
- बिजनेस प्रबंधन: बीबीए, बीकाम, बीबीएम, बीकाम, सीए, सीएस।
- कंप्यूटर एप्लिकेशन : बीसीए
- अन्य: होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट
कला संकाय
- मानविकी और सामाजिक विज्ञान: बीए, बीजे, बीएफए
- डिजाइन: बी डिजाइन शिक्षा: बीएड, डीएड
- वैकल्पिक कोर्स: आइटीआइ, बीलीस, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।