Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को नहीं होगी कोई परेशानी, अब सभी ट्रेनों में लगेंगे CCTV कैमरे

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 03:43 AM (IST)

    दीपावली के बाद पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र की ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए 2000 से अधिक बोगियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। दानापुर मंडल समेत पांच मंडलों में एसी, स्लीपर और जनरल कोचों में कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों से यात्रियों की सुरक्षा में सुधार होगा और अपराधों पर नजर रखी जा सकेगी। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में उठाया गया है।

    Hero Image

    ट्रेनों में दीपावली के बाद सीसीटीवी लगाने की तैयारी है। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। दीपावली के बाद पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) क्षेत्र की सभी ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। इसके तहत दानापुर मंडल सहित ईसीआर के पांचों मंडलों की लगभग 2000 से अधिक बोगियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। रेलवे प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है और दीपावली के तुरंत बाद कैमरा लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दानापुर मंडल के रेल अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक एसी और स्लीपर कोच में चार-चार कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें से दो कैमरे दोनों प्रवेश द्वारों के पास लगाए जाएंगे, जिससे यात्रियों की आवाजाही और सुरक्षा पर निगरानी रखी जा सके। वहीं, जनरल कोच में छह कैमरे लगाए जाएंगे, क्योंकि इन कोचों में तीन प्रवेश द्वार होते हैं। प्रत्येक द्वार के पास दो-दो कैमरे लगाए जाएंगे ताकि पूरी गैलरी का दृश्य कवर हो सके।

    पूर्व मध्य रेलवे के पांच मंडल दानापुर, समस्तीपुर, सोनपुर, मुगलसराय और धनबाद शामिल हैं। इन मंडलों से करीब 110 एक्सप्रेस ट्रेनें और 130 से अधिक पैसेंजर ट्रेनें चलती हैं। अकेले पटना जंक्शन से ही 40 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जाता है, जिनमें बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं।

    रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कैमरे लगने के बाद यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा। ट्रेनों के भीतर होने वाली चोरी, छेड़छाड़, झगड़े या किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सकेगी। इससे रेल पुलिस और आरपीएफ को भी जांच में मदद मिलेगी।

    अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक कोच में लगाए जा रहे कैमरे हाई-रेजोल्यूशन और नाइट विजन तकनीक से लैस होंगे, जो कम रोशनी में भी साफ फुटेज रिकार्ड कर सकेंगे। साथ ही, कैमरों का डाटा रेलवे कंट्रोल रूम से जुड़ा रहेगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

    रेल प्रशासन का कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की दिशा में एक बड़ा बदलाव साबित होगा। आने वाले समय में सभी ट्रेनों में सुरक्षा के अन्य आधुनिक उपाय भी लागू किए जाएंगे।