Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandan Mishra Murder: मुख्य आरोपी तौसीफ रजा कोलकाता से गिरफ्तार, गेस्ट हाउस में छिपा था आरोपी

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 07:17 AM (IST)

    पटना के पारस एचएमआइआइ अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को बिहार और बंगाल एसटीएफ ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। उसके साथ एक महिला सचिन सिंह युनूस खान और हरीश सिंह भी पकड़े गए हैं। तौसीफ को एक गेस्ट हाउस से पकड़ा गया और उसकी कार भी बरामद हुई। सीसीटीवी फुटेज से मिले सुरागों के आधार पर एसटीएफ ने यह कार्रवाई की।

    Hero Image
    चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार।(फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार की राजधानी पटना के राजा बाजार स्थित पारस एचएमआइआइ हास्पिटल के प्राइवेट वार्ड में घुसकर सजायाफ्ता चंदन मिश्रा की गोलियों से भूनकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपित तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को दबोच लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार और बंगाल एसटीएफ की संयुक्त टीम ने उसे कोलकाता के आनंदपुर से देर रात गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही एक महिला, सचिन सिंह, युनूस खान और हरीश सिंह को भी पकड़ा। हालांकि, बिहार पुलिस अभी किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है।

    गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपित घायल भी हुआ है। सूत्रों की मानें तो तौसीफ को एक गेस्ट हाउस से पकड़ा गया। उसके पास से वह सफेद रंग की कार को भी बरामद कर लिया गया, जिससे भागते हुए देखा गया था। इसके अलावा शुक्रवार की रात शूटरों को लाने-ले जाने और पनाह देने वाले पांच आरोपितों को कोलकाता से सटे न्यूटाउन के पाश शापुरजी में स्थित एक बहुमंजिला आवासीय परिसर से दबोचा गया था।

    तीन थाना क्षेत्रों से गुजरी थी मुख्य आरोपित की कार 

    तौसीफ तक पहुंचने में सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले थे। सूत्रों की मानें तो एसटीएफ के तकनीकी अनुसंधान में पता चल चुका था कि तौसीफ पश्चिम बंगाल में छिपा है। इसके बाद से ही एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम वहां लगातार छापेमारी कर रही। इस बीच, सूचना मिली कि तौसीफ सफेद रंग की कार से तब फरार हुआ, जब उसे पनाह देने वालों के ठिकाने पर एसटीएफ की टीम पहुंची।

    फुटेज में वह एक कार से हाइवे से गुजरते देखा गया। फुटेज देखने पर पता चला कि वह कार बासंती राजमार्ग से होते हुए तीन पुलिस थाना क्षेत्रों आनंदपुर, कोलकाता लेदर काम्प्लेक्स और भांगड़ की तरफ गया है। उसके पीछे एसटीएफ की टीम थी। शनिवार की रात एसटीएफ वहां पहुंच गई, जहां तौसीफ ठहरा था। वहीं, इन गिरफ्तारियों से पहले चंदन हत्याकांड में पुलिस टीम ने तीन मुख्य आरोपितों का शनिवार को इश्तेहार तामिला कराया। उनमें तौसीफ का भी नाम था।

    यह भी पढ़ें- Chandan Mishra Murder: अपनों ने ही पीठ में छुरा घोंपा! चंदन मिश्रा मर्डर केस में करीबी निकला शेरू का मददगार