इस तारीख से होगा चातुर्मास का आरंभ, शादी-विवाह पर लग जाएगा विराम; पंडित जी ने सब बताया
आषाढ़ शुक्ल एकादशी से चातुर्मास शुरू हो रहा है जिसमें भगवान विष्णु योग निद्रा में जाएंगे और शुभ कार्य वर्जित रहेंगे। इस दौरान गुरु पूर्णिमा सावन मास और मधु श्रावणी जैसे महत्वपूर्ण पर्व मनाए जाएंगे। सावन में शिव की आराधना और मिथिलांचल में नवविवाहिताओं द्वारा सुख-समृद्धि की कामना की जाएगी। जुलाई में कई व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे जो धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखते हैं।

  
  
  
                      15 जुलाई से मधु श्रावणी व्रत:                    
   
  
                                              माह के प्रमुख व्रत व पर्व:                                            
 -    14 जुलाई: प्रथम सोमवार, गणेश चतुर्थी 
-    15 जुलाई: मंगला गौरी व्रत, मौना पंचमी, मधु श्रावणी आरंभ 
-    17 जुलाई: शीतला सप्तमी 
-    21 जुलाई: द्वितीय सोमवार, कामदा एकादशी 
-    23 जुलाई: श्रावण शिवरात्रि 
-    27 जुलाई: हरियाली तीज, मधु श्रावणी व्रत समापन 
-    28 जुलाई: तृतीय सोमवार, विनायक चतुर्थी 
-    29 जुलाई: नाग पंचमी 
-    31 जुलाई: तुलसीदास जयंती 
-    4 अगस्त: चतुर्थ सोमवार 
-    5 अगस्त: पुत्रदा एकादशी 
-    9 अगस्त: श्रावणी पूर्णिमा, रक्षा बंधन 

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।