Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत का रूट, किराया और टाइमिंग... एक क्लिक में सबकुछ चेक करें

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 09:13 PM (IST)

    दानापुर और जोगबनी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जो 17 सितंबर से नियमित रूप से चलेगी। दानापुर से जोगबनी के लिए चेयरकार का किराया 1320 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 2375 रुपये है। यह ट्रेन कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

    Hero Image
    17 से दानापुर-जोगबनी वंदे भारत का नियमित परिचालन, किराया 1320 से 2375 रुपये

    जागरण संवाददाता, पटना। दानापुर से जोगबनी के बीच यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। ट्रेन नंबर 26302 और 26301 दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस (Danapur Jogbani Vande Bharat) का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया।

    उद्घाटन के दिन यह ट्रेन विशेष तौर पर जोगबनी से चलकर फारबिसगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा और पटना जंक्शन होते हुए देर रात दानापुर पहुंची। अब यह ट्रेन 17 सितंबर से नियमित रूप से चलेगी।

    रेलवे ने इस ट्रेन का किराया भी जारी कर दिया है। दानापुर से जोगबनी के लिए चेयरकार (सीसी) का किराया 1320 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) का 2375 रुपये निर्धारित किया गया है।

    अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए किराया इस प्रकार है: दानापुर से मुजफ्फरपुर के लिए सीसी में 490 रुपये, ईसी में 925 रुपये ; समस्तीपुर के लिए सीसी में 555 रुपये, ईसी में 1060 रुपये ; खगड़िया के लिए सीसी में 925 रुपये, ईसी में 1600 रुपये ; और पूर्णिया के लिए सीसी में 1185 रुपये, ईसी में 2120 रुपये। किराया तय होने के साथ ही बुकिंग भी शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे के अनुसार, ट्रेन नंबर 26302 वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर से दानापुर से शाम 5:10 बजे रवाना होगी। यह हाजीपुर (6:05 बजे), मुजफ्फरपुर (6:50 बजे), समस्तीपुर (7:43 बजे), हसनपुर रोड (8:23 बजे), सलौना (8:38 बजे), खगड़िया (9:00 बजे), सहरसा (9:55 बजे), दौरम मधेपुरा (10:23 बजे), बनमनखी (11:00 बजे), पूर्णिया (11:40 बजे), अररिया कोर्ट (12:18 बजे), फारबिसगंज (12:48 बजे) होते हुए रात 1:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी।

    वहीं, ट्रेन नंबर 26301 जोगबनी से सुबह 3:25 बजे रवाना होगी और फारबिसगंज (3:35 बजे), अररिया कोर्ट (4:00 बजे), पूर्णिया (4:50 बजे), बनमनखी (5:26 बजे), दौरम मधेपुरा (5:53 बजे), सहरसा (6:20 बजे), खगड़िया (7:13 बजे), सलौना (7:33 बजे), हसनपुर रोड (7:48 बजे), समस्तीपुर (8:23 बजे), मुजफ्फरपुर (9:00 बजे), हाजीपुर (9:45 बजे) होते हुए सुबह 11:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।