डेंगू का प्रकोप: पटना में 12 नए मरीज मिले, स्कूल-कॉलेजों में मच्छरों की संख्या बढ़ने से बच्चे परेशान
जिला वेक्टर बोर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि 12 में से आठ मरीजों की जांच पीएमसीएच में की गई है। वहीं एक-एक मरीज गीतांजलि टाटा वन एमजी पारस एचएमआरआइ कुर्जी होली फैमिली व जयप्रभा मेदांता अस्पताल में मिले। इसके साथ ही जिले में जनवरी से अबतक 225 डेंगू मरीज मिल चुके हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी पटना में डेंगू वाहक एडिज मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अगस्त माह में वर्षा व जलजमाव के साथ डेंगू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को 12 नए मरीज मिले। इनमें से 10 की उम्र 14 से 31 वर्ष के बीच है। सबसे अधिक खतरे में स्कूली बच्चे हैं क्योंकि निरंतर हो रही वर्षा के कारण अधिसंख्य सरकारी व निजी स्कूलों में अबतक पानी जमा है। वहीं ड्रेस कोड के अनुसार बच्चों को हाफ कपड़े ही पहनने पड़ रहे हैं।
जिला वेक्टर बोर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि 12 में से आठ मरीजों की जांच पीएमसीएच में की गई है। वहीं एक-एक मरीज गीतांजलि, टाटा वन एमजी, पारस एचएमआरआइ, कुर्जी होली फैमिली व जयप्रभा मेदांता अस्पताल में मिले। इसके साथ ही जिले में जनवरी से अबतक 225 डेंगू मरीज मिल चुके हैं।
इनमें से सबसे अधिक 150 मरीज पीएमसीएच, एनएमसीएच, एम्स पटना, आइजीआइएमएस, आरएमआरआइ व न्यू गार्डिनर में मिले हैं। 50 मरीज जयप्रभा मेदांता, पारस एचएमआरआइ, कुर्जी होली फैमिली हास्पिटल व एशियन सिटी हास्पिटल में मिले हैं। वहीं गीतांजलि, सेन डायग्नोस्टिक, लाल पैथ, प्रभात लैब व टाटा वन एमजी लैब में 19 डेंगू मरीज मिल चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।