Dengue Outbreak: पटना में लगातार बड़ रहे डेंगू के मरीज, खानपान में बरतें खास सावधानियां
पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है स्वास्थ्य विभाग ने नौ नए मामलों की पुष्टि की है जिससे कुल मामले 516 हो गए हैं। बांकीपुर अंचल सबसे अधिक प्रभावित है जहां 24 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं। सिविल सर्जन अस्पतालों और अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग कराई जा रही है।

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी पटना में डेंगू का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को नौ नए मरीज मिलने की पुष्टि की है। इसके साथ ही इस वर्ष डेंगू के कुल मामले 516 तक पहुंच चुके हैं।
राजधानी के बांकीपुर अंचल सबसे अधिक प्रभावित है। नगर निगम के छह अंचलों में 24 स्थानों को हॉटस्पाट बना हुआ है। इन जगहों पर संक्रमण की दर सबसे अधिक है। इन इलाकों में लोगों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह लगातार डेंगू को लेकर अस्पतालों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य कर रहे है। हर दिन डेंगू मिलने वाले इलाकों में फागिंग कराने का निर्देशित किया जा रहा है।
खासकर मरीज मिलने वाले जगहों के 500 मीटर के दायरे में फागिंग कराया जा रहा है। मलेरिया एवं फलेरिया के कर्मचारियों को नगर निगम को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।
100 बेड किए गए है तैयार
सिविल सर्जन डा. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी में डेंगू की बढ़ती संख्या को देखते हुए 100 बेड तैयार किया गया है।
इसमें एनएमसीएच में 50 बेड, पीएमसीएच में 10 बेड, जीजीएस पटना सिटी व दानापुर में पांच-पांच बेड, पीएचसी में दो-दो बेड, एसडीएच बाढ़, मसौढी, पालीगंज एवं दानापुर को पांच-पांच बेड तैयार रखने का निर्देश दिए गए है। लगातार लोगों में जनजागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रही है।
डेंगू से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां
पीएमसीएच के प्राचार्य एवं वरीय फिजिशियन प्रो. कौशल किशोर ने बताया कि डेंगू से बचाव ही इसका सबसे प्रभावी उपाय है। ऐसे में घर के आसपास पानी जमा न होने दें।
कूलर, गमले, टंकी व बर्तनों में रुका पानी हर 2-3 दिन में साफ करें। पूरे बदन को ढकने वाले कपड़े पहनें, ताकि मच्छर काट न सके। दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगाएं और मच्छरदानी का प्रयोग करें। डेंगू हाटस्पाट इलाकों में नियमित फागिंग और सफाई अभियान जरूरी है।
खानपान में बरतें खास सावधानी
एम्स के मेडिसीन विभाग के वरीय प्राध्यापक प्रो. रवि कीर्ति ने कहा कि डेंगू में प्लेटलेट्स तेजी से गिरते हैं, ऐसे में खानपान का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। शरीर को हाइड्रेट करें।
कीवी, अनार, संतरा, आंवला और मौसमी जैसे विटामिन-सी युक्त फल शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं। नारियल पानी शरीर को हाइड्रेटेड रखता है। तैलीय व मसालेदार भोजन से परहेज करें। पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थ लें।
डेंगू के हॉटस्पाट
- पाटलिपुत्र अंचल में बोरिंग रोड, राजा बाजार, राजापुर पुल, इंद्रपुरी, आशियाना।
- बांकीपुर अंचल में मुसल्लहपुर घाट, सुलतानगंज, बाजार समिति, संदलपुर।
- नूतन राजधानी अंचल में तारामंडल, सिपारा, मीठापुर एवं अनिसाबाद।
- अजीमाबाद में अगमकुआ, एनएमसीएच एरिया एवं बजरंगपुरी।
- कंकड़बाग में कुम्हरार एवं भागवतनगर।
- पटना सिटी में खाजेकलां एवं मालसलामी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।