Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dengue In Patna: पटना में नहीं रुक रहा डेंगू का प्रकोप, मरीजों की संख्या 461 के पार

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 05:46 AM (IST)

    पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है जहां शुक्रवार को 15 नए मामले सामने आए। नगर निगम क्षेत्र में 370 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। सिविल सर्जन ने अस्पतालों में जांच और बेड बढ़ाने की जानकारी दी है। बांकीपुर अंचल में सबसे अधिक डेंगू के मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग जांच और नगर निगम फागिंग अभियान चला रहा है जिससे समय पर इलाज किया जा सके।

    Hero Image
    पटना में नहीं रूक रहा डेंगू का प्रकोप। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 15 नए मरीजों की पुष्टि हुई। पटना नगर निगम क्षेत्र में अब तक 370 से अधिक मरीज मिल चुके हैं।

    इसके अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी 38 मामले दर्ज किए गए हैं। जनवरी से अब तक जिले में 461 मरीज मिल चुके हैं।

    सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी प्रमुख अस्पतालों में जांच की व्यवस्था और बेड की संख्या बढ़ाई गई है।

    उन्होंने कहा कि प्रतिदिन पीएमसीएच, एनएमसीएच, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, गर्दनीबाग अस्पताल और एम्स पटना के ओपीडी में 400 से अधिक बुखार के मरीज आ रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में डेंगू संदिग्ध शामिल हैं।

    सबसे अधिक बांकीपुर अंचल में मिले डेंगू मरीज

    आंकड़ों पर ध्यान दें तो सबसे अधिक बांकीपुर अंचल में डेंगू के मरीज मिले है। नगर निगम क्षेत्र में 22 हॉटस्पाट निर्धारित है। इसमें बांकीपुर अंचल के मुसल्लहपुर, संदलपुर, बाजार समिति इलाका प्रमुख है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक के मरीजों की आंकड़ों पर ध्यान दें तो पाटलिपुत्र अंचल में 76 मरीज, बांकीपुर अंचल में 170 मरीज, नूतन राजधानी में 49, अजीमाबाद में 29 मरी, कंकड़बाग में 32 मरीज, पटना सिटी में 14 मरीज, इसके अतिरिक्त फुलवारीशरीफ में 17, दानापुर में 9, पटना सदर में 4, बख्तियारपुर व संपतचक में 5-5, फतुहा में 7 और खुशरूपुर में 5 मरीजों की पुष्टि हुई है।

    स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लगातार हो रही जांच के कारण शुरुआती स्तर पर मरीजों की पहचान हो रही है, जिससे समय रहते उपचार संभव हो पा रहा है। वहीं, नगर निगम की टीमें फागिंग और लार्वा नष्ट करने का अभियान चला रही हैं।