Dengue In Patna: पटना में नहीं रुक रहा डेंगू का प्रकोप, मरीजों की संख्या 461 के पार
पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है जहां शुक्रवार को 15 नए मामले सामने आए। नगर निगम क्षेत्र में 370 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। सिविल सर्जन ने अस्पतालों में जांच और बेड बढ़ाने की जानकारी दी है। बांकीपुर अंचल में सबसे अधिक डेंगू के मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग जांच और नगर निगम फागिंग अभियान चला रहा है जिससे समय पर इलाज किया जा सके।

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 15 नए मरीजों की पुष्टि हुई। पटना नगर निगम क्षेत्र में अब तक 370 से अधिक मरीज मिल चुके हैं।
इसके अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी 38 मामले दर्ज किए गए हैं। जनवरी से अब तक जिले में 461 मरीज मिल चुके हैं।
सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी प्रमुख अस्पतालों में जांच की व्यवस्था और बेड की संख्या बढ़ाई गई है।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन पीएमसीएच, एनएमसीएच, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, गर्दनीबाग अस्पताल और एम्स पटना के ओपीडी में 400 से अधिक बुखार के मरीज आ रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में डेंगू संदिग्ध शामिल हैं।
सबसे अधिक बांकीपुर अंचल में मिले डेंगू मरीज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।