Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'देवेश चंद्र बताएं, उनकी जाति के कितने लोगों ने जदयू को वोट दिया', अब Nitish Kumar की पार्टी में छिड़ी जुबानी जंग

    Updated: Wed, 19 Jun 2024 02:58 PM (IST)

    Bihar Politics जदयू के विधान परिषद सदस्य प्रो. गुलाम गौस ने पार्टी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर से पूछा है कि उनकी जाति के कितने लोगों ने लोकसभा चुनाव में जदयू को वोट दिया। उन्होंने कहा कि यादवों और मुसलमानों पर जदयू को वोट न देने का आरोप लगाना आपत्तिजनक है। प्रो. गौस ने कहा कि चुनाव में जीत सभी जाति और धर्म के सहयोग से होती है।

    Hero Image
    देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर बवाल (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News in Hindi: जदयू के विधान परिषद सदस्य प्रो. गुलाम गौस ने पार्टी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) से पूछा है कि उनकी जाति के कितने लोगों ने लोकसभा चुनाव में जदयू को वोट दिया। उन्होंने कहा कि यादवों और मुसलमानों पर जदयू को वोट न देने का आरोप लगाना आपत्तिजनक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रो. गौस ने कहा कि चुनाव में जीत सभी जाति और धर्म के सहयोग से होती है। देश में ऐसा कोई लोकसभा या विधानसभा का क्षेत्र नहीं है, जहां किसी एक जाति के वोट से किसी उम्मीदवार की जीत हो जाए। हम और देवेश चंद्र ठाकुर जिस जदयू से हैं, यह दल जाति और धर्म के नाम पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है।

    क्या कहा था देवेश चंद्र ठाकुर ने

    सीतामढ़ी से नवनिर्वाचित जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, देवेश चंद्र ठाकुर ने खुले मंच से कहा था कि वह अब यादव और मुस्लिम समाज के उन लोगों का व्यक्तिगत रूप से कोई काम नहीं करेंगे जिन्होंने उनको वोट नहीं किया। सांसद के इस बयान पर पूरे बिहार में सियासी भूचाल आ गया है। अब राजद ने JDU सांसद पर पलटवार किया है।

    ये भी पढ़ें

    Jitan Ram Manjhi: 'मंत्रालय देखकर माथा ठोकने लगे हम', बिहार आते ही मांझी का चौंकाने वाला बयान, कहा- मोदी जी ने..

    Lalu Yadav: 'ऊंची जातियों के पास...', रिसर्च के जरिए लालू ने फिर खेला कास्ट कार्ड; सियासी भूचाल आना तय