Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में यूनिवर्सिटी के टीचरों और कर्मियों के लिए खुशखबरी, सैलरी भुगतान के लिए 139.63 करोड़ जारी

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 08:32 PM (IST)

    शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों के अगस्त के वेतन के लिए 139 करोड़ 63 लाख 40 हजार रुपये जारी किए हैं। यह राशि नियमित रूप से नियुक्त शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए है। पटना विश्वविद्यालय मगध विश्वविद्यालय और अन्य विश्वविद्यालयों को अलग-अलग राशि आवंटित की गई है।

    Hero Image
    सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मियों के वेतन भुगतान को 139.63 करोड़ जारी। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को अगस्त का वेतन के लिए 139 करोड़ 63 लाख 40 हजार रुपये जारी किया है।

    इस राशि से विश्वविद्यालयों और उनके अधीनस्थ अंगीभूत महाविद्यालयों और अल्पसंख्यक एवं घाटानुदानित महाविद्यालयों में विधिवत रूप से सृजित पदों पर नियमित रूप से नियुक्त होकर कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन भुगतान होगा।

    शिक्षा विभाग के मुताबिक पटना विश्वविद्यालय को 10 करोड़ 58 लाख रुपये, मगध विश्वविद्यालय को 14 करोड़ 67 लाख रुपये, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को 19 करोड़ 75 लाख रुपये, जय प्रकाश विश्वविद्यालय को 13 करोड़ 53 लाख रुपये जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को 7 करोड़ 31 लाख रुपये, बीएन मंडल विश्वविद्यालय को 7 करोड़ 58 लाख रुपये, तिलका मांझी विश्वविद्यालय 11 करोड़ 42 लाख रुपये, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को 18 करोड़ 37 लाख रुपये जारी किया गया है।

    केएसडीएस विश्वविद्यालय को 5 करोड़ 26 लाख रुपये, मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना को 69 लाख रुपये, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को 20 करोड़ 85 लाख रुपये, पूर्णिया विश्वविद्यालय को 5 करोड़ 23 लाख रुपये और मुंगेर विश्वविद्यालय को 4 करोड़ 39 लाख रुपये जारी किया गया है।