बिहार विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की टीम पहुंची पटना, सीईओ, कमिश्नर व डीएम के साथ बैठक शुरू
बिहार में विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम गुरुवार को पटना पहुंची। इसके बाद ये टीम शुक्रवार को चार भागों में बंटकर प्रशिक्षण बैठकें करने अलग-अलग जिलों में जाएगी।

विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत होने वाले विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक में चुनाव आयोग की टीम।
राज्य ब्यूरो, पटना। भारत निर्वाचन आयोग की टीम बिहार में विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को पटना पहुंची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल, सभी प्रमंडलों के आयुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ राजधानी में बैठक शुरू हो गई है। इसके उपरांत शुक्रवार को चार भागों में बंटकर यह टीम प्रशिक्षण बैठकें करने अलग-अलग जिलों में जाएगी।
उसमें सभी प्रमंडलों के आयुक्तों, जिलाधिकारियों की उपस्थिति में सभी जिलों के ईआरओ और एईआरओ को प्रशिक्षण व आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। टीम में डीईसी मनीष गर्ग, भानु प्रकाश येतुरू, परामर्शी एनएन बूटोलिया, पीआर सचिव अरविंद आनंद, निदेशक बिद्यारानी कोंथोजम, मनोज सी, उप सचिव अभिनव अग्रवाल और सचिव पवन दीवान सम्मिलित हैं।
शुक्रवार को आयोग की एक टीम मुंगेर व भागलपुर प्रमंडल के साथ बेगूसराय में तो दूसरी टीम तिरहुत और सारण जिला के साथ मोतिहारी में प्रशिक्षण कार्यक्रम निरीक्षण करेगी। तीसरी टीम पूर्णिया, कोसी और दरभंगा प्रमंडल के साथ पूर्णिया में तो चौथी टीम पटना और मगध प्रमंडल के साथ पटना में प्रशिक्षण कार्यक्रम करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।