Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की टीम पहुंची पटना, सीईओ, कमिश्नर व डीएम के साथ बैठक शुरू

    By RAMAN SHUKLAEdited By: Akshay Pandey
    Updated: Thu, 26 Jun 2025 12:14 PM (IST)

    बिहार में विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम गुरुवार को पटना पहुंची। इसके बाद ये टीम शुक्रवार को चार भागों में बंटकर प्रशिक्षण बैठकें करने अलग-अलग जिलों में जाएगी।

    Hero Image

    विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत होने वाले विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक में चुनाव आयोग की टीम।

    राज्य ब्यूरो, पटना। भारत निर्वाचन आयोग की टीम बिहार में विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को पटना पहुंची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल, सभी प्रमंडलों के आयुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ राजधानी में बैठक शुरू हो गई है। इसके उपरांत शुक्रवार को चार भागों में बंटकर यह टीम प्रशिक्षण बैठकें करने अलग-अलग जिलों में जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    उसमें सभी प्रमंडलों के आयुक्तों, जिलाधिकारियों की उपस्थिति में सभी जिलों के ईआरओ और एईआरओ को प्रशिक्षण व आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। टीम में डीईसी मनीष गर्ग, भानु प्रकाश येतुरू, परामर्शी एनएन बूटोलिया, पीआर सचिव अरविंद आनंद, निदेशक बिद्यारानी कोंथोजम, मनोज सी, उप सचिव अभिनव अग्रवाल और सचिव पवन दीवान सम्मिलित हैं।

     

    शुक्रवार को आयोग की एक टीम मुंगेर व भागलपुर प्रमंडल के साथ बेगूसराय में तो दूसरी टीम तिरहुत और सारण जिला के साथ मोतिहारी में प्रशिक्षण कार्यक्रम निरीक्षण करेगी। तीसरी टीम पूर्णिया, कोसी और दरभंगा प्रमंडल के साथ पूर्णिया में तो चौथी टीम पटना और मगध प्रमंडल के साथ पटना में प्रशिक्षण कार्यक्रम करेगी।