Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाखों की नोट जलाने वाले इंजीनियर के पास बिहार-ओडिशा में कंस्ट्रक्शन प्लांट, जेल में शुरू हुई पूछताछ

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 09:44 PM (IST)

    ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार राय जिन्होंने लाखों के नोट जलाए थे। उनसे बेउर जेल में ईओयू पूछताछ कर रही है। जांच में पता चला कि इंजीनियर के पास कई शहरों में जमीन और कंस्ट्रक्शन प्लांट हैं। आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज होगा जिसमें उनकी पत्नी भी आरोपी हैं। छापेमारी में 52 लाख नकद और गहने भी मिले थे।

    Hero Image
    इंजीनियर से जेल में शुरू हुई पूछताछ। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। लाखों रुपये के नोट जलाने वाले ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय से बेउर जेल में ही पूछताछ शुरू हो गई है।

    इंजीनियर के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को कोर्ट से बेउर जेल में ही तीन दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति मिली है।

    ईओयू ने शुक्रवार को पहले दिन मेडिकल टीम की निगरानी में इंजीनियर से पूछताछ की। ईओयू की जांच में इंजीनियर के पास कई शहरों में भूखंड के साथ कंस्ट्रक्शन प्लांट होने की जानकारी मिली है।

    सूत्रों के अनुसार, इंजीनियर की जमीन पर समस्तीपुर के रोसड़ा और ओडिशा में सड़क निर्माण से जुड़े कंस्ट्रक्शन प्लांट हैं। इस कंस्ट्रक्शन प्लांट को पार्टनरशिप में चलाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

    इस मामले में जल्द ही ईओयू की टीम कंस्ट्रक्शन प्लांट की छानबीन कर सकती है। इसके अलावा इंजीनियर के पास बिहार के साथ झारखंड और उत्तरप्रदेश के शहरों में भी जमीन खरीदे जाने की जानकारी मिली है। जमीन से जुड़े दो दर्जन से अधिक डीड ईओयू को मिले हैं, जिनका सत्यापन किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आय से अधिक संपत्ति मामले में होगी नई प्राथमिकी 

    ईओयू की प्राथमिक जांच में इंजीनियर के पास करीब सौ करोड़ रुपये की संपत्ति होने की संभावना जताई गई है, जो उनकी वास्तविक आय से कई गुना अधिक है।

    इसको देखते हुए जल्द ही इंजीनियर के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामला दर्ज किया जाएगा। इसकी नई प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

    अभी इंजीनियर के विरुद्ध साक्ष्य नष्ट करने की नीयत से भारतीय मुद्रा को जलाने और पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने आदि की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में इंजीनियर की पत्नी बबली राय को भी आरोपित बनाया गया है। उसके विरुद्ध वारंट भी ईओयू को मिल चुका है।

    मालूम हो कि ग्रामीण कार्य विभाग के सीतामढ़ी और मधुबनी के अधीक्षण अभियंता के आवास पर ईओयू ने पिछले सप्ताह छापेमारी की थी। इस दौरान 52 लाख नकद, 26 लाख के गहनों के साथ बड़ी संख्या में अधजले नोट और दस्तावेज मिले थे।