Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियर की 5 डायरियों में दर्ज है काली कमाई का हिसाब, छापेमारी में EOU को मिले चौंकाने वाले सबूत

    पटना में ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार राय के घर पर छापेमारी में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को पांच डायरियाँ मिली हैं जिनमें लेन-देन का हिसाब दर्ज है। उनके पास से कई बैंकों के खाते चेकबुक और हस्ताक्षर किए हुए ब्लैंक चेक भी बरामद हुए हैं। इंजीनियर के पास महंगी घड़ियों और कई गाड़ियां भी मिली हैं।

    By Rajat Kumar Edited By: Krishna Parihar Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:49 AM (IST)
    Hero Image
    इंजीनियर की पांच डायरियों में लेन-देन का हिसाब

    राज्य ब्यूरो, पटना। छापेमारी की भनक पर लाखों रुपये के नोट जलाने वाले ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय ने काली कमाई का हिसाब-किताब अलग-अलग रंगों की पांच डायरियों में दर्ज किया हुआ है।

    आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने पटना के भूतनाथ रोड स्थित आवास से छापेमारी के दौरान इन डायरियों को बरामद किया है। इनमें अलग-अलग वर्षों में किए गए लेन-देन का मोबाइल नंबरों के साथ उल्लेख है।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिल्वर रंग की डायरी में हिसाब-किताब के साथ मोबाइल नंबर भी दर्ज हैं, जिनका सत्यापन किया जा रहा। तिरुपति इंटरप्राइज लिखी नारंगी रंग की डायरी में वर्ष 2024 के लेन-देन का हिसाब है।

    चार्टड अकाउंटेंट लिखी हुई वर्ष 2022 की डायरी भी बरामद हुई हैं, जिसमें 2022 का हिसाब-किताब लिखा हुआ है। काफी कलर की दो डायरियों में भी हिसाब-किताब दर्ज है।

    इसके अलावा लाल और काले रंग की तीन पेन ड्राइव भी बरामद हुई है, जिसके डाटा की जांच की जा रही है। छापेमारी में लवकुश पेट्रोलियम का पैन कार्ड भी बरामद हुआ है।

    सभी प्रमुख बैंकों में खाता, बड़ी संख्या में मिली चेकबुक

    भ्रष्ट इंजीनियर विनोद राय के पास एक दर्जन से अधिक बैंक खाते और पासबुक मिले हैं। एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, बैंक आफ इंडिया, आंध्रा बैंक, इलाहाबाद बैंक, स्टेट बैंक आफ इंडिया, यूनियर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक जैसे सभी प्रमुख बैंकों के चेकबुक ईओयू को छापेमारी में मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचडीएफसी बैंक के दो ब्लैंक चेक मिले हैं, जिन पर रोहित कश्यप और मोनिका कुमारी के अलग-अलग हस्ताक्षर हैं। इसी तरह पीएनबी का भी एक हस्ताक्षर किया हुआ ब्लैंक चेक बरामद हुआ है।

    इसके अलावा बैंक आफ इंडिया का ढाई लाख का चेक मिला है, जिसपर उषा देवी का नाम और विनोद कुमार राय का हस्ताक्षर है।  बैंक आफ इंडिया के ब्लैंक चेक और यूनियन बैंक के दो लाख के चेक पर पत्नी बबली राय के हस्ताक्षर मिले हैं।

    पांच गाड़ियां, तीन का नंबर 1234

    भ्रष्ट इंजीनियर घड़ियों और गाड़ियों का भी शौकीन है। उसके पास से करीब एक दर्जन महंगी कलाई घड़ियां बरामद की गई हैं। इनमें राडो, रागा, टाइमेक्स, फास्टट्रैक के साथ स्विस मेड घड़ी भी शामिल है।

    सफेद रंग की इनोवा क्रिस्टा गाड़ी, सफेद रंगा का आइफोन, कल्याण ज्वेलर्स का कस्टमर कार्ड भी मिला है। पांच गाड़ियों में तीन की नंबर प्लेट 1234 है। इसके अलावा कई जगहों पर जमीन खरीद के दस्तावेज मिले हैं। बैंक, बीमा और म्युचअल फंड में भी लाखों रुपये के निवेश पाए गए हैं।