Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएफ खातों में ब्‍याज पर इंतजार की घड़‍ी खत्‍म, बिहार के लाखों नौकरीपेशा की जल्‍द पूरी होगी मुराद

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jun 2022 08:00 AM (IST)

    पीएफ खाताधारकों को जल्‍द ही मिलने वाली है खुश करने वाली खबर जल्‍द ही आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज का पैसा जानिए कितनी है ब्‍याज की दर और कहां तक पहुंची प्रक्रिया

    Hero Image
    PF Interest News: पीएफ खातों में जल्‍द आएगी ब्‍याज की रकम। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार सहित पूरे देश के नौकरीपेशा लोगों के लिए ये खबर राहत देने वाली है।कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से पीएफ पर ब्याज का पैसा जून अंत तक मिल जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि, इस बार ब्याज की दर कम रहेगी। ब्‍याज के लिए अंशधारकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। उनके पीएफ खाते में वर्ष 2021-22 का ब्याज जून के अंत तक मिल जाने की उम्मीद है। संगठन के पटना कार्यालय के तहत लाखों अंशधारक अपने नियोक्‍ताओं के जरिए योजना में जुड़े हुए हैं और नियमित अंशदान कर रहे हैं। आपको बता दें कि ब्‍याज की राशि खातों में अंतरित करने का काम केंद्रीय स्‍तर पर होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकृत सूत्रों का कहना है कि ब्याज की दर पर निर्णय नहीं होने के कारण अंशधारकों को ब्याज का पैसा नहीं मिल रहा था। पिछले दिनों ब्याज की दर 8.1 प्रतिशत निर्धारित कर दी गई। अब दिल्ली स्थित मुख्यालय के सर्वर से प्रोसेसिंग शुरू हो गई है।

    अंशधारकों के खाते में ब्याज का पैसा भेजने की शुरुआत भी हो चुकी है। उम्मीद है कि जून के अंत तक अंशधारकों के खाते में पैसा पहुंच जाएगा। सूत्रों के अनुसार 20 से 25 जून के बीच ब्याज का पैसा खाते में आने की उम्मीद है। बता दें कि इससे पूर्व पीएफ पर ब्याज की दर 8.5 प्रतिशत निर्धारित की गई थी। इस तरह से पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ब्याज .4 प्रतिशत कम मिलेगा।

    चांदी के भाव में 500 रुपये की तेजी, सोना 350 रुपये महंगा
    जागरण संवाददाता, पटना : वैवाहिक मौसम की चल रही खरीदारी से स्थानीय सराफा बाजार में रौनक बनी हुई है।  पटना सराफा बाजार में शनिवार को फिर सोने-चांदी की चमक बढ़ी। चांदी में 500 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। इसी तरह से सोना में 350 रुपये प्रति दस ग्राम का उछाल आया। इस तेजी के कारण लग्न के खरीदारों की परेशानी बढ़ गई है। 
    चांदी में आई 500 रुपये प्रति किलो की तेजी के बाद भाव इसका 63,400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। इसी प्रकार 350 रुपये प्रति दस ग्राम उछाल के बाद सोना विठूर 52,700 रुपये, और सोना 22 कैरेट 52,550 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया। महज एक दिन पहले शुक्रवार को व्यापारिक कामकाज में चांदी ने 800 रुपये प्रति किलो, और सोना ने 250 रुपये प्रति दस ग्राम की राहत दी थी।
    सराफा कारोबारियों का कहना है मुनाफा वसूली के बाद निवेश का भी सिलसिला बना हुआ है। मुनाफावसूली होने पर भाव नीचे आ जा रहा है जबकि निवेश होने पर कीमतों में तेजी आ जा रही है। निवेशक की रुझान में कायम चंचलता उतार-चढ़ाव का दौर इस समय चल रहा है। सराफा कारोबारी कौशल कुमार ने कहा कि तेजी अस्थायी है। लग्न का सीजन सीमित रह गया है और धीरे-धीरे सोना और चांदी का भाव नीचे आएगा।
    शादी- ब्याह की खरीदारी करनेवालों, आभूषण गढऩेवालों और कारखानेदारों की खरीदारी का दायरा सिमटने लगा है। इसकी वजह धातुओं में दर्ज मजबूती का का सिलसिला आने वाले दिनों में थम जाएगा। सबकुछ के बावजूद सोना और चांदी के भाव में उछाल आने से कारोबार पर प्रतिकूल असर दिखाई दे रहा है। लाइटवेट आभूषणों की मांग बनी हुई है लेकिन वजनी आभूषणों की बिक्री प्रभावित हो रही है। ग्राहक अपना बजट संतुलित करते दिखाई दे रहे हैं।