बिहार के संबद्ध डिग्री कालेजों के शिक्षकों-कर्मियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने जारी किए 280 करोड़ रुपये
बिहार के संबद्ध डिग्री कालेजों के लिए रिजल्ट आधारित अनुदान का पैसा जारी कर दिया गया है। कुल 280 करोड़ 39 लाख 84 हजार 900 रुपये सरकार ने दिए हैं। शैक्षणिक सत्र 2012-15 के अनुदान का होगा भुगतान। 2011-14 की प्रथम किस्त की शेष 30 फीसदी राशि भी मिलेगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में संबद्ध डिग्री कालेजों (Affiliated Degree Colleges) को रिजल्ट आधारित अनुदान के तहत 280 करोड़ 39 लाख 84 हजार 900 रुपये मिलेंगे। सरकार ने इसकी राशि जारी कर दी है। यह राशि 2012-15 सत्र का बकाया है जो छह साल बाद जांच प्रक्रिया पूरी होने पर भुगतान किया जा रहा है। संबद्ध डिग्री कालेजों के लिए जिन सात विश्वविद्यालयों को अनुदान राशि जारी की गई है, उनमें मगध विश्वविद्यालय (Magadh University), वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU), ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LN Mithila University), बीएन मंडल विश्वविद्यालय (BN Mandal University), बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University), तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (Tilka Manjhi Bhagalpur University) एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय (Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University) शामिल हैं।
शैक्षणिक सत्र 2012-15 के अनुदान के साथ मिलेगी यह राशि भी
इससे संबंधित संबद्धता प्राप्त डिग्री कालेजों को शैक्षणिक सत्र 2012-15 के अनुदान के साथ ही शैक्षणिक सत्र 2011-14 की प्रथम किस्त की शेष 30 फीसदी राशि का भुगतान होगा। संबद्धता प्राप्त डिग्री कालेजों को शैक्षणिक सत्र 2012-15 के अनुदान के मद में मगध विश्वविद्यालय को 62 करोड़ 22 लाख 15 हजार 300, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को 41 करोड़ 65 लाख 32 हजार 900 दिए गए हैं।
एलएनएमयू को मिले 29 करोड़ 33 लाख
इसी तरह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को 29 करोड़ 33 लाख 65 हजार 200, बीएन मंडल विश्वविद्यालय को 37 करोड़ 58 लाख 18 हजार 100, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को 23 करोड़ 51 लाख 68 हजार 500, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को 23 करोड़ 16 लाख 12 हजार 900 एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय को 32 लाख 16 हजार 600 रुपये की राशि विमुक्त हुई है। इसके साथ ही 2011-14 की प्रथम किस्त की शेष 30 फीसद राशि के मद में सातों विश्वविद्यालयों के लिए 62 करोड़ 60 लाख 55 हजार 400 रुपये की राशि जारी की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।