Bihar News: गोपाल बने CBSE के नए रिजनल हेड, नए कार्यालय में आठ काउंटर से काम होगा आसान
गोपाल लाल यादव को सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय पटना का नया क्षेत्रीय प्रमुख नियुक्त किया गया है। उन्होंने अनिल कपूर की जगह ली है जिन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की वर्षगांठ पर शिक्षा सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने नए क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया जिसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। गोपाल लाल यादव को सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय का क्षेत्रीय प्रमुख नियुक्त किया गया है। वे एक अगस्त से कार्यभार संभालेंगे।
क्षेत्रीय कार्यालय के पूर्व क्षेत्रीय प्रमुख अनिल कपूर ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली है। इसके बाद बोर्ड ने गोपाल लाल यादव को नया क्षेत्रीय प्रमुख नियुक्त किया है। इससे पहले गोपाल उप सचिव के पद पर कार्यरत थे।
वहीं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की पांचवीं वर्षगांठ पर अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर घोड़दौड़ रोड स्थित सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ऑनलाइन मोड में किया।
इस अवसर पर सीबीएसई के सीओई रवि प्रकाश, क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कपूर, उप सचिव गोपाल लाल यादव और बाल्डविन अकादमी के प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन उपस्थित थे। सीबीएसई का नया क्षेत्रीय कार्यालय 2.4 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। दो मंजिला भवन का निर्माण 47.5 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
इसमें बोर्ड से संबंधित कार्यों के लिए आठ अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। शिक्षकों के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल प्रशिक्षण क्षेत्र, आधुनिक पुस्तकालय, दो हाई स्पीड लिफ्ट की व्यवस्था की गई है।
कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए नए भवन में एक व्यायामशाला, कर्मचारियों और अभिभावकों के वाहनों की पार्किंग, उत्तर पुस्तिकाओं को रखने के लिए एक अलग कमरा बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।