Bihar Board Free Coaching: मॉक टेस्ट में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अव्वल, छात्राएं मार रहीं बाजी
इंटर और हाईस्कूल के वे छात्र जो मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं बिहार बोर्ड उनके लिए फ्री कोचिंग ऑफर कर रहा है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Board Free Coaching JEE NEET बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की पहल पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 11वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने के उद्देश्य से प्रत्येक महीने जेईई और नीट परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट आयोजित की जा रही। इसमें जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर रहा।
जुलाई में आयोजित मॉक टेस्ट में जिले से कुल 794 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 120 विद्यार्थियों को 50 से 70 प्रतिशत और 75 विद्यार्थियों को 70 से 100 प्रतिशत तक अंक प्राप्त हुए। 70 से 100 प्रतिशत लाने वाले 75 विद्यार्थियों में अधिकतर स्कूल के अलावा सेल्फ स्टडी करने वाले हैं।
छह में सात छात्राओं ने लाया शतप्रतिशत अंक
100% अंक लाने पर डीईओ ऑफिस ने किया सम्मानित
अगला मॉक टेस्ट अब 21 और 23 अगस्त को

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।