तेजतर्रार IAS प्रत्यय अमृत ने संभाला बिहार के मुख्य सचिव का पदभार, अमृतलाल मीणा ने कुर्सी पर बैठाया
रविवार को प्रत्यय अमृत ने बिहार के नए मुख्य सचिव के रूप में पदभार संभाला। निवर्तमान मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने उन्हें कुर्सी सौंपी और उन्हें विदाई दी गई। मीणा के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उनके जीवन पर आधारित एक वृत्तचित्र दिखाया गया। मीणा को उनकी सेवा के दौरान तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने रविवार को पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने उन्हें मुख्य सचिव की कुर्सी पर बैठाया।
इस मौके पर अमृतलाल मीणा को विदाई दी गई। दोनों वर्तमान और पूर्व मुख्य सचिवों के परिवार के साथ बिहार सरकार के कई आला अधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहे।
प्रत्यय अमृत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैच के अधिकारी हैं। राज्य का मुख्य सचिव बनने के पूर्व में विकास आयुक्त के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव का काम देख रहे थे।
प्रत्यय अमृत के पदभार ग्रहण करने के पूर्व मुख्य सचिव रहे अमृतलाल मीणा को विदाई दी गई। पुराने सचिवालय के मुख्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मीणा के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया गया।
मेधावी छात्र थे अमृतलाल मीणा
अमृतलाल मीणा का जन्म राजस्थान के करौली गांव में हुआ था। वे काफी गरीब परिवार से आते थे परंतु बचपन से पढ़ने में बेहद मेधावी छात्र थे। अपनी मेहनत के बल पर विभिन्न भागों के साथ ही उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव तक के पद पर कार्य किया।
उन्हें उनके सेवाकाल में तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मीणा के विदाई के वक्त कुछ भावुक क्षण भी आए। आज के आयोजन में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मिहिर कुमार सिंह, डॉ एन विजयलक्ष्मी, वंदना प्रेयसी, लोकेश कुमार सिंह समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।