Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar IAS Transfer: बिहार में चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:25 PM (IST)

    बिहार सरकार ने हाल ही में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। नर्मदेश्वर लाल गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव बने जबकि बी. कार्तिकेय धनजी को लघु जल संसाधन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त कई अधिकारियों को स्वास्थ्य उत्पाद एवं निबंधन विभाग और एएन सिन्हा संस्थान में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।

    Hero Image
    भारतीय प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारियों का स्थानांतरण

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन (IAS Transfer Posting) किया है। 1998 बैच के आईएएस अधिकारी नर्मदेश्वर लाल को लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव पद से स्थानांतरित कर उन्हें अगले आदेश तक गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव बनाया है। उनके जिम्मे सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार पूर्ववत् रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2008 बैच के आईएएस अधिकारी बी. कार्तिकेय धनजी को गन्ना उद्योग विभाग के सचिव पद से स्थानांतरित कर उन्हें लघु जल संसाधन विभाग के सचिव पद पर पदस्थापित किया गया है। धनजी के जिम्मे सामान्य प्रशासन विभाग का जांच आयुक्त संबंधी अतिरिक्त प्रभार पूर्ववत् बना रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई।

    अधिसूचना के मुताबिक, 2013 बैच की आईएएस अधिकारी छिरिड वाई. भूटिया को अगले आदेश तक स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव पद पर पदस्थापित किया जाता है। वह पदस्थापन की प्रतीक्षा में थीं।

    2014 बैच के आईएएस अधिकारी यशपाल मीणा को स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव के पद पर तैनात किया गया है। उन्हें जल संसाधन विभाग के अपर सचिव पद से स्थानांतरित किया गया है।

    इसी तरह निबंधन महानिरीक्षक-सह-उत्पाद आयुक्त, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में निबंधन महानिरीक्षक व उत्पाद आयुक्त पद पर रहे रजनीश कुमार सिंह को स्थानांतरित कर उन्हें सहकारिता विभाग के निबंधक, सहयोग समितियां के पद पर पदस्थापित किया गया है।

    सहकारिता विभाग में निबंधक, सहयोग समितियां के पद से अंशुल अग्रवाल को स्थानांतरित कर उन्हें मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में निबंधन महानिरीक्षक व उत्पाद आयुक्त बनाया गया है।

    शिक्षा सचिव अजय यादव को एएन सिन्हा संस्थान के निदेशक का प्रभार

    दूसरी ओर, शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव को अनुग्रह नारायण सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान, पटना के निदेशक का प्रभार (वित्तीय अधिकार सहित) दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक ने बुधवार को अधिसूचना जारी की।

    अधिसूचना में कहा गया है कि विकास आयुक्त डा. एस. सिद्धार्थ को अनुग्रह नारायण सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया जाता है। संस्थान के निदेशक पद पर नियमित पदस्थापन होने पर प्रभार स्वत: समाप्त हो जाएगी।