शादी में पहनने के लिए नए गहने नहीं हैं तो क्या हुआ, पटना में अब रेंट पर भी मिल रहे हैं आभूषण
होटल व मैरेज हॉल आदि की बुकिंग के साथ-साथ इस बार रेंट पर भी ज्वेलरी की बुकिंग भी हो रही है। इस बार कुंदन के सेट के साथ ही अमेरिकन डायमंड और बेसिक ज्वेलरी को भी रेंट पर दिया जा रहा है।

पटना, जागरण संवाददाता। Jewelry On Rent: इस बार शादी-विवाह को लेकर मार्केट भी पूरी तरह से तैयार हो गया है। होटल और मैरेज हॉल आदि की बुकिंग के साथ-साथ इस बार रेंट पर भी ज्वेलरी मिल रही है। ज्वेलरी का व्यापार करने वाले लोगों का कहना हैं कि इस बार कुंदन के सेट के साथ ही अमेरिकन डायमंड और बेसिक ज्वेलरी को भी रेंट पर दिया जा रहा है। वहीं मेंहदी बाजार ने भी अभी से अपनी रफ्तार पकड़ ली है। लगन में रेंट पर मिलने वाली ज्वेलरी की मांग भी बहुत है। रेंट पर ज्वेलरी देने वाले शौकी बताते हैं कि लगन में कुंदन की ज्वेलरी के साथ-साथ एडी ज्वैलरी भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है।
कीमत पर और समय के हिसाब से तय होता है किराया
उनके अनुसार कीमत के अनुसार गहने का रेंट तय होता है। इसके बाद कुछ पैसे लेकर गहने किराए पर दे दिए जाते है। साथ ही कितने दिन के लिए गहने चाहिए इसके हिसाब से भी रेंट तय होता हैं। इनका रेंट दो हजार से शुरु होकर 14 हजार रुपये तक जाता है। दुकानदारों के अनुसार इस बार दुल्हन के साथ-साथ दुल्हों की ज्वेलरी भी पसंद की जा रही है। ये 600 रुपये से लेकर 3 हजार रुपये प्रतिदिन हिसाब से किराए पर दी जाती है।
दुल्हा-दुल्हन और डिजाइनर मेंहदी की मांग तेज
इस लगन में मेंहदी बाजार में भी रौनक है। मेंहदी कलाकार विनय के अनुसार पिछली बार लगन में कमाई नहीं हो पाई थी, इसलिए इस बार अलग-अलग डिजाइन और लुक के साथ मेंहदी मार्केट पूरी तरह से तैयार है। इस बार दुल्हा-दुल्हन के फोटों के साथ शादी की ही रस्मों को हाथों में डिजाइन के माध्यम से लगवाने का ट्रेंड चल रहा है। इन सब की कीमत 2100 से शुरु होकर 10 हजार रुपये तक है। अब दुल्हे भी हाथों में खूब मेहंंदी लगवाने लगे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।