Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Advanced Report Card: परीक्षार्थियों की संख्या में हैदराबाद, सक्सेस रेट में दिल्ली रहा टॉपर

    आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस 2025 का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जिसमें दिल्ली जोन का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। इस परीक्षा में ढाई लाख छात्र शामिल हुए जिसमें से दिल्ली जोन के छात्रों ने सफलता दर में बाजी मारी। आईआईटी में नामांकन में भी दिल्ली जोन आगे रहा। बिहार से लगभग 500 छात्रों ने आईआईटी में प्रवेश पाया।

    By Jai Shankar Bihari Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:32 AM (IST)
    Hero Image
    जेईई एडवांस में हैदराबाद परीक्षार्थियों की संख्या तो दिल्ली सफलता दर का टापर

    जयशंकर बिहारी, पटना। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर ने जेईई एडवांस-2025 का रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है। 1281 पेज की रिपोर्ट में आयोजन प्रक्रिया, परीक्षा, परिणाम सहित सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

    दिल्ली जोन का परिणाम देश में सभी जोन में बेहतर रहा है। विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों को सात जोन बांटकर परीक्षा का आयोजन कराया गया था। जेईई मेन में शामिल ढाई लाख अभ्यर्थी एडवांस में रजिस्ट्रेशन के लिए क्वालीफाई घोषित किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें एक लाख 87 हजार 223 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें सर्वाधिक हैदराबाद जोन से 45,622, दूसरे नंबर पर बॉम्बे जोन से 37,002 एवं तीसरे नंबर पर दिल्ली जोन से 34069 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

    वहीं, सफलता दर में इस बार दिल्ली जोन के अभ्यर्थियों ने बाजी मारी। हैदराबाद जोन से 12,946 (28.37 प्रतिशत), बॉम्बे जोन से 11,226 (30.33 प्रतिशत) एवं दिल्ली जोन से 11,370 (33.37 प्रतिशत) अभ्यर्थी एडवांस क्वालीफाई किए। आईआईटी में नामांकन लेने वालों में हैदराबाद जोन के 4363 (33.70 प्रतिशत), बॉम्बे के 3825 (34.07 प्रतिशत) और दिल्ली जोन के 4182 (36.78 प्रतिशत) अभ्यर्थी हैं।

    जोन और उसमें आने वाले राज्य

    बॉम्बे जोन में गोवा, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र के 55 शहर, दिल्ली जोन में दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख एवं राजस्थान के 20 शहर, गुवाहाटी जोन में असम, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा व पश्चिम बंगाल के 22 शहर, कानपुर जोन में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश के 12 शहर, खड़गपुर जोन के अंडमान, आंध्रप्रदेश के 12 शहर, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के 26 शहर एवं हैदरबाद जोन के सर्वाधिक आंध्रप्रदेश।

    केरल, पुड्डूचेरी, तमिलनाडू, तेलंगाना के 58 शहर, रूड़की जोन के छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल, मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के 29 परीक्षा शहर शामिल हैं।

    जिस परीक्षा शहर से स्टूडेंट परीक्षा देते हैं उसे उसी जोन के परिणाम में शामिल किया जाता है। इस प्रकार सर्वाधिक परीक्षार्थी शहर हैदराबाद जोन के हैं। इस जोन से ही इस वर्ष सर्वाधिक 45,022 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं।

    आईआईटी में 18,188 का हुआ नामांकन 

    देश कुल 23 आईआईटी में इस साल 18 हजार 188 सीटों पर नामांकन हुआ है। इसमें आईआईटी दिल्ली जोन के 4812, आईआईटी हैदराबाद के 4363, बॉम्बे के 3825, रूडकी के 1729, कानपुर 1622, खड़गपुर के 1655, गुवाहाटी से 812 परीक्षार्थियों का चयन हुआ है। राज्यवार सफल विद्यार्थियों में तेलंगाना इस बार भी पहले और आंधप्रदेश दूसरे स्थान पर है। बिहार से आईआईटी में नामांकन प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगभग 500 है।

    टॉपर के लिए केमिस्ट्री व अन्य के लिए मैथ रहा कठिन 

    आईआईटी कानपुर से जारी रिपोर्ट के अनुसार एडवांस में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रंजीत गुप्ता ने 360 में 332 अंक प्राप्त किए हैं। इसमें गणित में 111, फिजिक्स में 116 व केमिस्ट्री में 105 अंक हैं। वहीं, सामान्य श्रेणी का कटऑफ गणित, फिजिक्स व केमिस्ट्री में क्रमश: 16, 22 व 36 अंक का रहा है। गणित और फिजिक्स में सबसे अधिक अंक टापर ने ही प्राप्त किया है।

    वहीं, केमिस्ट्री में 110 अंक प्राप्त कर वंगाला अजय रेड्डी टापर बने हैं। वह कुल 309 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में 19वीं रैंक प्राप्त की है।

    जोनवार आइआइटी में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या :

    जोन पुरुष महिला थर्ड जेंडर कुल
    बाम्बे 3104 721 0 3825
    दिल्ली 3415 767 0 4182
    गुवाहाटी 689 123 0 812
    कानपुर 1331 291 0 1622
    खड़गपुर 1360 295 0 1655
    हैदराबाद 3190 1173 0 4363
    रुड़की 1435 294 0 1729
    कुल 14524 3664 0 18188