बिहार में आईटी सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा, इंडस्ट्री विजिट स्कीम ला रही सरकार
बिहार में आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार इंडस्ट्री विजिट स्कीम ला रही है। इस योजना के तहत युवाओं और उद्यमियों को विभिन्न उद्योगों के प्लांट पर ले जाकर उन्हें तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार सूचना प्रौद्योगिकी विभाग जल्द ही इसे लागू करेगा जिससे युवाओं को कौशल विकास में मदद मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में आइटी सेक्टर में उद्यमी बनने के इच्छुक युवाओं के लिए इंडस्ट्री विजिट स्कीम तैयार हो रही है। यह स्कीम सूचना प्रावैधिकी विभाग के स्तर से प्रस्तावित है। जिसके तहत सरकार युवाओं और निवेश करने वाले उद्यमियों को विभिन्न उद्योगों के प्लांट पर ले जाकर उसकी बारीकियों को समझने और एक बेहतर रणनीति तैयार करने में मदद करेगी।
इंडस्ट्री विजिट स्कीम एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत युवाओं को विभिन्न उद्योगों और कंपनियों का दौरा करने का अवसर प्रदान करेगी, ताकि वे उद्योग जगत की वास्तविकताओं से परिचित हो सकें और अपने भविष्य के करियर के बारे में बेहतर निर्णय ले सकें।
सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के आलोक में इंडस्ट्री विजिट स्कीम को जल्द ही लागू किया जाएगा। इससे युवाओं व उद्यमियों को आइटी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में ले जाकर वहां की कार्य व्यवस्था तथा
प्रशासनिक ढांचे के बारे में जानकारी दी जाएगी। आइटी सेक्टर में कौशल विकास आवश्यक है। इसलिए विभाग अब इंडस्ट्री विजिट स्कीम के माध्यम से युवाओं की रोजगार क्षमता में सुधार लाने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है। इस स्कीम का उद्देश्य युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना और उन्हें आइटी उद्योग संबंधित कौशल से सुसज्जित भी करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।