Bihar Politics: मांझी को आखिर किस बात की सता रही टेंशन? फिर से निशाने पर चिराग पासवान
जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान पर कटाक्ष करते हुए एनडीए को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने सीटों के बंटवारे पर कहा कि अभी कोई समझौता नहीं हुआ है। मांझी ने कांग्रेस की आलोचना की और जीएसटी दरों में संशोधन को ऐतिहासिक कदम बताया। चिराग पासवान द्वारा ज्यादा सीटें मांगने से मांझी की पार्टी के हितों पर असर पड़ सकता है।

राज्य ब्यूरो, पटना। हम के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर लोजपा (रा) के अध्यक्ष चिराग पासवान पर कटाक्ष किया है।
चिराग के रुख और एनडीए में अधिक सीटें मांगे जाने के सवाल पर मांझी ने शनिवार को कहा कि चिराग का चाल और चरित्र आप सभी 2020 से ही देख रहे हैं, इसलिए इस पर कुछ नहीं कहूंगा। आज देश और बिहार को एनडीए की जरूरत है, इसलिए हम सभी को एनडीए को मजबूत करना चाहिए।
एनडीए में सीट शेयरिंग के सवाल पर मांझी ने कहा कि अभी कोई समझौता नहीं हुआ है। नौ सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद इस पर बात होगी। जो भी हेडक्वार्टर का आदेश मिलेगा, वह मान्य होगा।
कार्यकर्ताओं के बीच सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी का एलान करने के सवाल पर मांझी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसा कहना पड़ता है।
कांग्रेस कर रही प्रलाप
एनडीए तो सभी 243 सीटों पर लड़ ही रहा है और हम एनडीए के साथ हैं और हर सीट पर उनकी मदद करेंगे। कांग्रेस की केरल इकाई के बीड़ी वाले बयान की मांझी ने भर्त्सना करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रलाप कर रही है।
जीएसटी दराें में संशोधन को मांझी ने ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि उनकी 46 साल की राजनीति में पहली बार इस तरह का फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों के लिए जीने-मरने वाले नेता हैं।
दरअसल, चिराग पासवान अधिक सीटें पाने के लिए एनडीए पर लगातार दबाव बना रहे हैं। अगर ऐसा होता है, हम के कोटे की सीटों में कटौती हो सकती है। मांझी भी अपनी पार्टी के लिए कम से कम 20 सीटों की दावेदारी कर रहे।
ऐसे में दोनों दलों के हित आपस में टकराते दिख रहे हैं। यह बयानबाजी इसी का परिणाम माना जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।