Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: मधुबनी जिला परिषद की चेयरमैन बिंदु गुलाब यादव VIP में शामिल, गदगद हो गए मुकेश सहनी

    By SUNIL RAAJEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 26 Jun 2025 09:15 PM (IST)

    मधुबनी जिला परिषद की चेयरमैन बिंदु गुलाब यादव अपने समर्थकों के साथ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल हो गईं। वीआईपी संस्थापक मुकेश सहनी ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी मधुबनी और पूरे प्रदेश में मजबूत होगी।  

    Hero Image

    मधुबनी जिला परिषद की अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव जी ने विकासशील इंसान पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

    राज्य ब्यूरो, पटना। मधुबनी जिला परिषद की चेयरमैन बिंदु गुलाब यादव अपने समर्थकों के साथ विकासशील इंसान पार्टी में शामिल हो गई हैं। गुरुवार को वीआईपी संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बिंदु गुलाब यादव को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और उनका स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में मुकेश सहनी ने कहा कि बिंदु गुलाब यादव पुणे से शिक्षा ग्रहण कर बिहार में कुछ करने की तमन्ना के साथ बिहार लौटीं और समाजसेवा से जुड़ गईं। फिलहाल सक्रियता के साथ ये मधुबनी जिला परिषद की चेयरमैन की भूमिका निभा रही हैं। इनके पिता भी उस क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं।

    उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि इनके आने से न केवल मधुबनी जिले में बल्कि प्रदेश में वीआइपी पार्टी मजबूत होगी।

    उन्होंने कहा कि जो भी सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने की तैयारी में है वह महागठबंधन में आ सकता है। महागठबंधन में किस पार्टी को रखा जाएगा यह तय करना समन्वय समिति का काम है। इस दौरान सहनी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला।

    उन्होंने कहा कि उन्हें बिहार के विकास वाला नारा बदल लेना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि बिहार को गुजरात से कम राशि क्यों मिलती है? बिहार की आबादी 12 करोड़ से अधिक है जबकि गुजरात की आबादी इसके आधी है।

    युवाओं का आह्वान करते हुए बोले कि युवाओं ने तय कर लिया है कि अब यहीं अपनी सरकार बनाएंगे। बिंदू गुलाब यादव ने कहा कि एक मिशन के तहत वे आज इस पार्टी में शामिल हुईं हैं।

    वीआईपी के पास नेता भी है, नीति भी और नियत भी है। इस दौरान बीके सिंह, नुरुल होदा, राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, डा सुनील, लालबाबू सहनी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।