पटना में मगध एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से मची अफरातफरी, ट्रेन से नीचे उतरे यात्री
पटना-दिल्ली मगध एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सचिवालय और फुलवारीशरीफ स्टेशनों के बीच ट्रैक के किनारे धुंआ देखकर यात्रियों ने गलतफहमी में आग लगने की बात फैला दी जिसके कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। जांच करने पर पता चला कि ट्रैक के पास कुछ जल रहा था जिससे धुंआ आ रहा था।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस में शनिवार शाम 5:50 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई।
यह घटना तब हुई जब ट्रेन सचिवालय और फुलवारीशरीफ स्टेशनों के बीच धीमी गति से चल रही थी। ट्रैक के किनारे से उठता धुआं देखकर कुछ यात्रियों ने गलतफहमी में आग लगने की बात फैला दी।
इसी में किसी यात्री ने वैकम (एसीपी) खींच दिया। वैकम के कारण ट्रेन रुक गई। इसके बाद कुछ यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए।
ट्रेन रुकने के बाद साथ चल रहे स्काट व ट्रेन स्टाफ नीचे उतर कर यात्रियों से पूछताछ की तो पता चला कि आगे से धुंआ आ रहा था।
उन लोगों को लगा कि ट्रेन में कहीं आग लगने से धुंआ उठा है। बाद में ट्रेन कर्मियों ने जांच की तो कहीं कुछ नहीं था।
ट्रैक से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर कुछ जल रहा था उसी से धुंआ हवा के कारण ट्रेन की ओर आ रहा था। इसके बाद ट्रेन शाम 5:58 में फुलवारी स्टेशन पहुंची और इसके बाद आगे रवाना हुई।
आरपीएफ इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल ने बताया कि भगदड़ या ट्रेन से कूदने जैसी कोई घटना नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।