Bihar News: 18 अगस्त से IIT JEE और 20 से NEET का मॉक टेस्ट, इन अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
बिहार के सरकारी स्कूलों में विज्ञान के छात्रों के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद हर महीने जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मॉक टेस्ट आयोजित करेगा। अगस्त में होने वाले मॉक टेस्ट की तिथियां घोषित कर दी गई हैं जो 18 अगस्त से शुरू होंगे। यह टेस्ट उन सभी सरकारी स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे जहां आईसीटी लैब हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। राज्य के सरकारी स्कूलों में विज्ञान संकाय के कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रत्येक माह मॉक टेस्ट आयोजित होता है।
विभाग की ओर से अगस्त में जेईई और नीट की मॉक टेस्ट की तिथि घोषित कर दी है। 18 और 19 अगस्त को जेईई की मॉक टेस्ट आयोजित होगी। 20 और 21 अगस्त को नीट के लिए मॉक टेस्ट होगा।
राज्य के वैसे सभी सरकारी स्कूल जहां आईसीटी लैब है वहां नीट और जेईई का मॉक टेस्ट आयोजित किया जाएगा। मॉक टेस्ट तीन पाली में आयोजित होगा।
तीन शिफ्ट में आयोजित होगा टेस्ट
पहली पाली सुबह नौ से 11 बजे, दूसरी पाली 11.30 से दोपहर 1.30 बजे और तीसरी पाली दोपहर दो से शाम चार बजे तक आयोजित होगी।
विभाग की ओर से सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को माक टेस्ट आयोजित कराने का निर्देश दिया गया है। मॉक टेस्ट में कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय के सभी विद्यार्थियों को टेस्ट में शामिल होना अनिवार्य है।
मॉक टेस्ट प्रशिक्षण कौशल को बढ़ाने का एक बेहतरीन तरीका है। इस अभ्यास से छात्रों को काफी लाभ होगा। छात्र समय सीमा के भीतर प्रश्नों के उत्तर देखना सीखेंगे और टेस्ट की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझेंगे। अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए परीक्षा की तैयारी कैसे करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।