Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar New Four Lane: बिहार को मिला एक और ग्रीनफील्ड फोरलेन, 82.40 KM लंबाई; 4447 करोड़ होंगे खर्च

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:43 PM (IST)

    पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि मोकामा से मुंगेर तक 82.40 किमी लंबा फोरलेन ग्रीनफील्ड पथ बनेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4447 करोड़ रुपये की इस परियोजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत हाई-स्पीड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। NHAI द्वारा निविदा आमंत्रित की गई है। परियोजना 30 महीने में पूरी होगी जिसके बाद 15 साल तक अनुरक्षण कार्य किया जाएगा।

    Hero Image
    मोकामा से मुंगेर तक 82.40 किमी लंबे 4 लेन ग्रीनफील्ड पथ का होगा निर्माण

    राज्य ब्यूरो, पटना। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को बताया कि मोकामा से मुंगेर तक 82.40 किमी लंबे फोरलेन ग्रीनफील्ड पथ का निर्माण होगा। इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिल गई है। यह प्रोजेक्ट हाइब्रिड एन्युटी मोड (एचएएम) पर 4447 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मोकामा-मुंगेर एनएच-33 (पुराना एनएच-80) के हरितक्षेत्र मार्ग रेखन पर निर्माण करने की स्वीकृति दी गई है।

    मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इस परियोजना के तहत लगभग 82.40 किमी हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा इस परियोजना को पूर्व में ही निविदा आमंत्रित की गई है तथा निविदा प्राप्ति की अंतिम तिथि 29 सितंबर है।

    इस योजना का कार्य प्रारंभ होने के 30 माह में कार्य पूर्ण किया जाना है एवं उसके बाद 15 वर्ष तक अनुरक्षण कार्य संबंधित रियायतग्राही द्वारा किया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि मोकामा-मुंगेर पथांश में दो बड़े पुल, नदियों, नालों एवं नहरों पर चार आरओबी, सात फ्लाई ओवर, दो ट्रम्पेट, चार वीयूपी, 26 लघु पुल, 48 एसवीयूपी, 102 बाक्स कल्भर्ट, आठ बैलेसिंग कल्भर्ट तथा 98 पाइप कल्भर्ट का निर्माण होना है।

    इस पथ के निर्माण होने से बक्सर से मिर्जाचौकी तक चार लेन सड़क के माध्यम से सीधी संपर्कता सुनिश्चित हो सकेगी तथा आवागमन सुगम हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने दी सौगात: दीदारगंज से करजान तक सड़क होगी फोरलेन, बख्तियारपुर में बनेगा एलिवेटेड बाईपास