Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar politics: 'मतदाता अधिकार यात्रा को भारी समर्थन', मुकेश सहनी का भाजपा पर गंभीर आरोप

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 01:27 PM (IST)

    विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी मतदाता अधिकार यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने भाजपा पर चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चोरी करने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार की जनता वोट चोरों को सबक सिखाने के लिए तैयार है। सहनी ने नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा और राज्य की बदतर स्थिति के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया।

    Hero Image
    मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी मतदाता अधिकार यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि मतदाता अधिकार यात्रा को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। जिस तरह से लोग एसआईआर को लेकर सड़कों पर आक्रोश दिखा रहे हैं, उससे साफ है कि अब बिहार में जनता वोट चोरों को कड़ा सबक सिखाने की तैयारी में है। सहनी इस समय मतदाता अधिकार यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी के साथ चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहनी ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग की मिलीभगत से वोट चोरी कर संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाना चाहती है। लेकिन राज्य की जनता इस चोरी को हर कीमत पर रोकने के लिए सजग है।

    इस यात्रा को मिल रहा जनसमर्थन और लोगों की भीड़ इस बात का प्रमाण है कि बिहार की आम जनता आम जनता का राज बनाने के लिए सड़कों पर है। उन्होंने कहा कि जनता वोट चोरों को सत्ता से हटा देगी।

    सहनी ने कहा कि बिहार में पिछले 20 सालों से नीतीश कुमार की सरकार है। डबल इंजन की सरकार के दावे भी किए गए, लेकिन यहां की स्थिति बदतर है। बढ़ते कर्ज संकट के कारण बेरोजगारी, गरीबी और पलायन चरम पर है, लेकिन सरकार के पास इस बारे में कोई योजना नहीं है।