Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी के बाद मुकेश सहनी भी यूट्यूबर दिवाकर से मिलने पहुंचे, कहा- अब जनता का 'बुलडोजर' चलेगा

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:46 PM (IST)

    विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने दरभंगा में यूट्यूबर दिवाकर सहनी से मुलाकात की और शहरी विकास मंत्री जीवेश मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की। सहनी ने कहा कि मिश्रा ने दिवाकर सहनी को पीटा और गाली दी जो निंदनीय है। सहनी ने कहा कि जनता का अपमान करने वाले जनप्रतिनिधि पर बुलडोजर चलेगा।

    Hero Image
    मुकेश सहनी दरभंगा पहुंच दिवाकर सहनी से मिले

    डिजिटल डेस्क, पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने दरभंगा में यूट्यूबर और पत्रकार दिवाकर सहनी से मुलाकात की और शहरी विकास मंत्री जीवेश मिश्रा की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

    मुकेश सहनी ने कहा कि जीवेश मिश्रा ने दिवाकर सहनी को बेरहमी से पीटा और गाली-गलौज की, जो अत्यंत निंदनीय है।

    मुकेश सहनी ने भरोसा दिलाया कि वीआईपी दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि वे अमर शहीद जुब्बा सहनी और वीरांगना फूलन देवी के वंशज हैं और अन्याय और अत्याचार किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे, अत्याचारी चाहे कोई भी हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश सहनी ने वादा करते हुए कहा कि दिवाकर सहनी को न्याय दिलाए बगैर चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि आज जनता मालिक है।

    जीवेश मिश्रा इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं लेकिन वही जनता को गाली-गलौज कर रहे हैं, जो एक गुंडे की भाषा है।

    मुकेश सहनी ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आपलोगों ने ही इन्हें विधायक बनाया और आप ही लोग इन्हें हटा भी सकते हैं।

    मुकेश सहनी ने वर्तमान सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस सरकार से अब कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हो गए हैं।

    उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को बदलने का समय आ गया है और लोगों से महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील की।

    उन्होंने कहा कि जीवेश मिश्रा को जेल भेजने की जिम्मेदारी सरकार की होगी और जो जनप्रतिनिधि जनता का अपमान करेगा, उस पर बुलडोजर चलेगा।

    मुकेश सहनी ने कहा कि थाना पुलिस अब लोगों को न्याय नहीं देगी, अब जनता को न्याय देने का समय आ गया है।