Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश सहनी का तूफानी चुनाव प्रचार, नालंदा-मुंगेर-शेखपुरा समेत पांच जिलों में आज से करेंगे चुनावी सभा

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 06:00 AM (IST)

    मुकेश सहनी आज बिहार में तूफानी चुनाव प्रचार करेंगे। वह नालंदा, मुंगेर, शेखपुरा सहित पांच जिलों में चुनावी सभाएं करेंगे। उनकी पार्टी बिहार चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है।

    Hero Image

    मुकेश सहनी आज नालंदा, मुंगेर, शेखपुरा समेत पांच जिलों में करेंगे चुनावी सभा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज तीन नवंबर को नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा और दरभंगा  के विधानसभा क्षेत्रों में  चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। 

    ‎पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी 11.15 बजे प्रखंड कार्यालय मैदान, रहुई, नालंदा  में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे उसके बाद 12.05 में इस्लामिया हाई स्कूल मैदान, शेखपुरा और 12.55 बजे दुर्गा स्थान मैदान, मेदनी चौकी , लखीसराय में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

    ‎1.45 बजे मां सरस्वती स्थान , बरियापुर, मुंगेर और 2.55  बजे  कुम्हरौली खेल मैदान , दरभंगा  में आयोजित आम सभा मे लोगो को संबोधित करेंगे।  मुकेश सहनी अपने निजी आवास सुपौल, बिरौल, दरभंगा में रात्रि विश्राम करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: मंच से पैसे बांट रहे थे AIMIM प्रत्याशी, सीओ ने दर्ज कराया केस

    यह भी पढ़ें- 'तेजस्वी सीएम बने तो तीन नए विभाग बनेंगे- अपहरण-रंगदारी-खून', PM मोदी की जनसभा में गूंजा जंगलराज

    यह भी पढ़ें- अरे अरुण बाबू, इधर आइए… हम आपके वोटर हैं भाई, CM नीतीश ने अनोखे अंदाज में LJP(R) प्रत्याशी का किया समर्थन