मुकेश सहनी अब भाजपा पर भड़के, वोट चोरी के मुद्दे पर कहा- आजादी की लड़ाई में सबसे ज्यादा कांग्रेस का योगदान
सीतामढ़ी में मुकेश सहनी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता अपनी वोट से ही पीएम और सीएम चुनती है। लेकिन भाजपा अब वोट चोरी कर सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि जब वोट चोरी कर सरकार बनाई जाएगी तो वह जनता के प्रति ईमानदार नहीं रहेंगे।

डिजिटल डेस्क, पटना। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने सीतामढ़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में सबसे ज्यादा योगदान कांग्रेस पार्टी का था। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बाबा साहेब ने संविधान दिया जिसमें सभी को बराबर का अधिकार दिया गया।
मुकेश सहनी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता अपनी वोट से ही पीएम और सीएम चुनती है। लेकिन भाजपा अब वोट चोरी कर सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि जब वोट चोरी कर सरकार बनाई जाएगी तो वह जनता के प्रति ईमानदार नहीं रहेंगे।
मुकेश सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 में जो वादे किए थे, वह एक भी पूरा नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि आज भाजपा बिहार में एक बार फिर वोट चोरी कर सत्ता में पहुंचना चाहती है, लेकिन हमलोगों ने इसकी लड़ाई शुरू कर दी है और बिहार में किसी हाल में वोट चोरी नहीं होने देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।