Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: तीन महीने पहले हुई थी रिया की शादी, रात को अकेले हुए पति-पत्‍नी तो हो गया कांड

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2022 01:33 PM (IST)

    तीन महीने पहले ही हुई थी रिया की शादी मायके पहुंची तो मिलने के लिए दो दिन पहले आया था पति बिहटा के कौड़‍िया गांव में संदिग्‍ध हालात में हुई युवती की म ...और पढ़ें

    Hero Image
    रिया और उसके पति की तस्‍वीर। स्‍वजनों से साभार

    बिहटा (पटना), संवाद सूत्र। Patna News: बिहटा थानाक्षेत्र के कौड़िया गांव में एक नवविवाहिता की मौत संदिग्‍ध हालात में हो गई। यह घटना युवती के मायके में तब हुई, जब उसका पति भी अपनी ससुराल में आया हुआ था। इस जोड़े की शादी केवल तीन महीने पहले ही मसौढ़ी के घुड़दौड़ गांव में हुई थी। युवती के परिवार का आरोप है कि दामाद ने ही दहेज के लिए नवविवाहित पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर केरोसिन तेल छिड़क कर जला डाला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी साल 16 फरवरी को हुई थी शादी 

    मृतका की पहचान कौड़िया निवासी अम्भू सिंह की पुत्री रिया कुमारी के रूप में की जा रही है। रिया की शादी तीन महीना पहले 16 फरवरी को हुई थी। युवती के परिवार का दावा है कि दो दिन पहले रिया का पति अपने ससुराल आया था और दहेज की मांग कर रहा था। बीती रात को घर सभी सदस्य एक शादी में शामिल होने गए थे। घर में सिर्फ रिया अपने पति के साथ रह गयी थी। देर रात को जब स्वजन शादी से घर लौटे तो देखा मुख्य दरवाजा खुला है।

    पति पर हत्‍या के बाद फरार होने का आरोप

    स्‍वजनों के मुताब‍िक रिया को आवाज देते हुए जब घर में प्रवेश किया तो देखा कि रिया पूरी तरह झुलसकर जमीन गिरी है। रिया का पति घर से फरार है। स्वजनों का आरोप है कि रिया के विवाह के बाद से ही उसके पति एवं ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ि‍त कर रहे थे। 

    पोस्‍टमार्टम के बाद स्‍वजनों को सौंपा शव

    इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं गर्म हो गयी हैं। थाना प्रभारी ऋतुराज सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के स्‍वजनों की ओर से अभी तक लिखित शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुल‍िस इस मामले में युवती के ससुराल वालों का भी बयान लेगी।