Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Counselling 2025 का शेड्यूल जारी, एक सितंबर तक रजिस्ट्रेशन का मौका; जानिए डिटेल

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 08:47 PM (IST)

    केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति ने नीट यूजी 2025 के माध्यम से आयुष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की घोषणा की है। बीएएमएस बीएसएमएस बीएचएमएस बीयूएमएस और बी फार्मा में प्रवेश हेतु 22 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। छात्रों को च्वाइस भरने और फीस जमा करने की आवश्यकता है। सीट आवंटन 4 सितंबर को होगा जिसके बाद 5 से 12 सितंबर तक कॉलेज में रिपोर्टिंग की जाएगी।

    Hero Image
    एएसीसीसी ने जारी किया नीट यूजी काउंसिलिंग कार्यक्रम, एक तक रजिस्ट्रेशन

    जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति (एएसीसीसी) ने शुक्रवार को नीट यूजी 2025 की रैंक द्वारा 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा, केंद्रीय संस्थान, सरकारी अनुदान प्राप्त संस्थान, डीम्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग कार्यक्रम घोषित कर दिया। काउंसलिंग बीएएमएस, बीएसएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस, बी फार्मा (आयुष) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रथम काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन 22 अगस्त से एक सितंबर तक चलेगा। 26 अगस्त से एक सितंबर के मध्य विद्यार्थियों को आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी तथा सिद्धा कोर्सेज के कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छा अनुसार भरना होगा। इसके लिए विद्यार्थियों को निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा।

    रजिस्ट्रेशन फीस सरकारी कॉलेज, सरकारी सहायता प्राप्त-कॉलेज, केंद्रीय विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय संस्थान (सीयू,एनआइ) हेतु जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल की 1000 रुपये, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी 500 रुपये तथा डीम्ड यूनिवर्सिटीज हेतु 5000 रुपये रखी गई है।

    इसके साथ ही सभी कैंडिडेट्स को सरकारी कॉलेज, सरकारी सहायता प्राप्त-कॉलेज, केंद्रीय विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय संस्थान (सीयू/एनआई) में च्वाइस फिलिंग हेतु सिक्योरिटी डिपाजिट 20000 रुपये को भी जमा करवाना होगा. डीम्ड यूनिवर्सिटीज के लिए सिक्योरिटी डिपाजिट की राशि 50000 रुपये रहेगी जोकि ऑनलाइन जमा करना होगा.

    26 अगस्त तक च्वाइस लॉकिंग

    छात्र 26 अगस्त की दोपहर दो बजे के बाद 11:55 रात्रि तक च्वाइस लॉकिंग कर सकेंगे। यदि अभ्यर्थी उक्त समय में लॉकिंग नहीं करते हैं, तो उनके द्वारा सबमिटेड च्वाइस 11:55 रात्रि के पश्चात स्वतः ही आटो लाक हो जाएगी। दो से तीन सितंबर के मध्य सीट अलाटमेंट प्रोसेस चलेगा एवं चयनित अभ्यर्थी को चार सितंबर को सीट अलाटमेंट परिणा जारी कर दिया जाएगा।

    पांच से 12 सितंबर तक ले सकते प्रवेश

    अभ्यर्थी को पांच से 12 सितंबर के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। छात्र अपने अलाटेड कॉलेज से संतुष्ट नहीं है, उन्हें आगे अपग्रडेशन हेतु स्वीकृति देनी होगी, चूंकि यह एएसीसीसी का प्रथम राउंड है।

    अतः ऐसे अभ्यर्थी, जो अपने अलाटेड कॉलेज से संतुष्ठ नहीं हैं वे फ्री एग्जिट का विकल्प भी ले सकते हैं तथा उन्हें अपने अलॉटेड कॉलेज को रिपोर्ट करने की आवशयकता नहीं है। ऐसे छात्र द्वितीय राउंड काउंसलिंग में च्वाइस पुनः भरने के पात्रता रख पाएंगे और उनकी सिक्योरिटी डिपाजिट भी फारफीट नहीं की जाएगी।