Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat: बिहार को मिलेंगी 2 नई अमृत भारत ट्रेनें, रेलवे ने जारी किया रूट चार्ट और टाइम टेबल

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:59 PM (IST)

    भारतीय रेल यात्रियों के लिए दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को इन्हें हरी झंडी दिखाएंगे। एक ट्रेन जोगबनी से ईरोड और दूसरी सहरसा से छेहरटा के बीच चलेगी। इन ट्रेनों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं जिससे बिहार के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में आसानी होगी। नियमित परिचालन उद्घाटन के बाद शुरू किया जाएगा।

    Hero Image
    15 से जोगबनी-ईरोड और सहरसा-छेहरटा के बीच होगा अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ

    जागरण टीम, पटना/बेगूसराय। यात्रियों की लंबी दूरी की यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए भारतीय रेल दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर दोनों ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली ट्रेन गाड़ी संख्या 06602 जोगबनी-ईरोड अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल होगी, जो 15 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे जोगबनी से चलेगी।

    यह ट्रेन फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, कटिहार, मानसी, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, विजयवाड़ा, पेरम्बूर और काटपाडी होते हुए 18 सितंबर को सुबह 7:20 बजे ईरोड पहुंचेगी।

    इस ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे पूर्वोत्तर बिहार से दक्षिण भारत की यात्रा सुगम होगी।

    दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 05531 सहरसा-छेहरटा अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल है, जो 15 सितंबर को सहरसा से शाम 3:30 बजे चलेगी।

    यह ट्रेन सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, सिहो, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मुरादाबाद, अंबाला कैंट आदि स्टेशनों पर ठहरते हुए 17 सितंबर की सुबह 2:00 बजे छेहरटा (अमृतसर) पहुंचेगी। इससे कोसी और सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों को उत्तर भारत विशेषकर पंजाब से बेहतर संपर्क मिलेगा।

    दोनों ट्रेनों का नियमित परिचालन उद्घाटन स्पेशल के बाद शुरू किया जाएगा। रेलवे के अनुसार इन ट्रेनों में अत्याधुनिक कोच, बेहतर सीटिंग व्यवस्था और यात्रियों की सहूलियत के लिए आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। इससे बिहार के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में नई सहूलियत और तीव्रता प्राप्त होगी।

    कई ट्रेनों के परिचालन का किया गया विस्तारीकरण

    दूसरी ओर, रेल मंत्रालय के द्वारा कई ट्रेनों का विस्तारीकरण किया गया है। इसमें 13225 अप/13226 डाउन जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को बढ़ाकर आरा जंक्शन किया गया है। वहीं, 22352डाउन/22351अप एसएमभीटी बेंगलुरु-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को बढ़ाकर सहरसा तक किया गया।

    13245 अप/13246 डाउन न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को बढ़ाकर आरा जंक्शन किया गया है। 13247 अप/13248 डाउन कामाख्या-राजेंद्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को बढ़ाकर आरा जंक्शन किया गया।

    14603 अप/14604 डाउन अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को बढ़ाकर नरपतगंज स्टेशन किया गया। 11401 अप/11402 डाउन पुणे- दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन को बढ़ाकर सुपौल स्टेशन कर दिया गया है, जबकि 19483 अप/19484 डाउन अहमदाबाद-बरौनी जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को बढ़ाकर सहरसा स्टेशन कर दिया गया है।