Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजभवन पहुंच Nitish Kumar ने द‍िया इस्‍तीफा, NDA की बैठक में बताया-क्‍या करना है आगे?

    By Bhuwaneshwar Vatsyayan Edited By: Vyas Chandra
    Updated: Wed, 19 Nov 2025 07:37 PM (IST)

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके पूर्व उन्होंने एनडीए नेताओं के साथ बैठक की। इसमें आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। 

    Hero Image

    राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खां को गुलदस्‍ता भेंट करते सीएम नीतीश कुमार।

    राज्य ब्यूरो, पटना। JDU और BJP विधायक दल की बैठक के बाद एनडीए के सभी विधायक व वरिष्ठ नेता विधानसभा परिसर स्थित सेंट्रल हाल पहुंचे।

    बुधवार शाम तीन बजे वहां तय कार्यक्रम के तहत एनडीए विधायक दल की बैठक शुरू हुई। सर्वसम्मति से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया।

    एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री एऩडीए के सभी घटक दल के विधायक दल के नेता व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे।

    पहले उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंपा और फिर नई सरकार के गठन का दावा किया। एनडीए के सभी घटक दल के विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी गई।

    नई सरकार का शपथ ग्रहण गुरुवार को 11.30 बजे गांधी मैदान में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व कई केंद्रीय मंत्रियों सहित एनडीए शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री आ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीए विधायक दल की बैठक में नेताओं का संबोधन 

    शाम तीन बजे सेंट्रल हाल में एनडीए विधायक दल की बैठक शुरू हुई। विजय चौधरी ने सबसे पहले विषय प्रवेश कराया। इसके लोजपा( रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan), रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, हम के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी व केंद्रीय मंत्री, बिहार भाजपा के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, जदयू के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का संबोधन हुआ।

    बैठक में मौजूद सभी एनडीए विधायकों ने हाथ उठाकर नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के प्रस्ताव का समर्थन किया।एनडीए के दिग्गजों ने नीतीश कुमार का स्वागत बड़े माला से स्वागत किया। 

    जो जरूरी होगा, वह काम करेंगे

    नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार में अच्छा काम किया है। सभी के लिए काम हुआ। जनता ने फिर से काम करने का मौका दिया है।

    आगे भी जो जरूरी होगा वह काम किए जाएंगे। एनडीए के पूर्व बिहार में जो सरकार थी उसने बिहार के लिए कुछ भी नहीं किया।

    Nitish ने कहा-हमलोगों की सरकार जब से आई तभी से बिहार और लोगों के हित में काम हो रहा है। अभी और अधिक काम करना है। 

    सबसे अंत में पहुंचे राजभवन 

    एनडीए विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अपने आवास एक अणे मार्ग आ गए। लगभग 4.45 बजे वह एक अणे मार्ग पहुंचे।

    उसके बाद एनडीए नेताओं का एक अणे मार्ग पहुंचना शुरू हुआ। लगभग 5.10 बजे एनडीए नेताओं का राजभवन में प्रवेश शुरू हो गया।

    सबसे आखिर में नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे। राज्यपाल ने नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई भी दी।