Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: सुबह-सुबह X पर आते हैं CM नीतीश कुमार, चुनाव से पहले दिख रहा मुख्यमंत्री नया अंदाज

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 08:33 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव से पहले एक्स हैंडल के माध्यम से कई घोषणाएं कर रहे हैं। शिक्षकों के लिए डोमिसाइल नीति मध्याह्न भोजन कर्मियों रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। आशा और ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी वृद्धि की गई है। मुफ्त बिजली और सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने का भी ऐलान किया गया है।

    Hero Image
    सुबह-सुबह X पर आते हैं CM नीतीश कुमार, छोटे मैसेज से बड़े ग्रुप को करते हैं टारगेट

    भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नया अंदाज है। सुबह-सुबह वह अपने एक्स हैंडल पर छोटे आकार में सूचना को डाल बड़े लक्ष्य काे साध रहे। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री कई पुरानी मांगों को नए अंदाज में अचानक उसे पूरा किए जाने की घोषणा कर रहे और फिर दो से तीन दिन के भीतर उसे कैबिनेट की मंजूरी भी दे दी जा रही। इस क्रम में विपक्ष को मौका तक नहीं दे रहे नीतीश।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोमिसाइल मुद्दे की खूब चर्चा

    शिक्षकों की नौकरियों में डोमिसाइल का मुद्दा खूब चर्चा में है। विधि-व्यवस्था के मसले पर सरकार की आलोचना कर रहे लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के इस फैसले की खुल कर सराहना की। यह निर्णय युवाओं को केंद्र में रख कर था।

    मध्याह्न भोजन वाले रसोईयों, रात्रि प्रहरी व अनुदेशकों को साधा

    विद्यालयों में मध्याह्न भोजन वाले रसोईयों का मानदेय 1650 से बढाकर 3300 रुपए किए जाने की सूचना मु्ख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर दी। विद्यालयों के रात्रि प्रहरी का मानदेय पांच हजार से बढ़ाकर दस हजार रुपए कर दिया गया।

    इसी तरह विद्यौलयों में काम कर रहे शारीरिक शिक्षक तथा स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय आठ हजार से बढ़ाकर 16 हजार रुपए कर दिया गया। यह सभी सूचनाएं एक्स हैंडल पर ही आयीं।

    आशा और ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में तीन गुना बढ़ोतरी

    \\Bस्वास्थ्य सेवाओं के लिए काम करने वालीं आशा और ममता कार्यकर्ताओं द्नारा मानदेय बढ़ाए जाने की मांग लंबी अवधि से चल रही थी। मुख्यमंत्री ने सुबह-सुबह एक दिन अपने एक्स हैंडल पर यह सूचना दी कि आशा कार्यकर्ताओं को अब एक की जगह तीन हजार मिलेगा। ममता कार्यकर्ता को प्रति प्रसव तीन सौ रुपए की जगह छह सौ रुपए दिए जाएंगे।

    मुफ्त 125 यूनिट बिजली का असर

    मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर सुबह-सुबह घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त 125 यूनिट दिए जाने वाले निर्णय की सूचना साझा की। इसका लाभ 1.67 करोड़ परिवारों को सीधे तौर पर इस अंदाज में पहुंचेगा कि वे मुफ्त बिजली हासिल करने वाले लोगों में शुमार हो जाएंगे।

    गेमचेंजर के रूप में सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने का फैसला

    मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना की राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए प्रति माह कर दी। इस योजना से आच्छादित लाेगों की संख्या लगभग 75 लाख हो गई है। विधवा व दिव्यांग पेंशन की राशि बढ़ायी गई। इसे गेमचेंजर के रूप में माना जा रहा।

    कलाकारों को तीन हजार रुपए का पेंशन

    बिहार के वरिष्ठ कलाकारों को तीन हजार रुपए प्रति माह पेंशन दिए जाने के निर्णय के माध्यम से पहली बार इस समूह पर नजर डाली गई।