Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP नेता हुए तेजस्वी-राहुल की 'भाषा' से खफा, वोटर अधिकार यात्रा और संविधान पर कह दी ये बात

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 05:35 PM (IST)

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राहुल गांधी की भाषा को संविधान और लोकतंत्र पर हमला बताया है। उन्होंने तेजस्वी यादव के राहुल को पीएम उम्मीदवार बनाने के प्रयासों पर कहा कि राहुल का पीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। राय ने तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा पर भी कटाक्ष किया और कहा कि बिहार की जनता उनके सपने को साकार नहीं होने देगी।

    Hero Image
    तेजस्वी व राहुल गांधी की भाषा देश के संविधान बड़ा हमला : राय।

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोटर अधिकार यात्रा के दौरान इस्तेमाल की जा रही भाषा शैली पर कड़ी आपत्ति जताई है।

    उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की भाषा देश के संविधान एवं लोकतंत्र पर बड़ा हमला है। राय ने तेजस्वी यादव के द्वारा राहुल गांधी को अगले लोकसभा चुनाव में पीएम के उम्मीदवार घोषित करने को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल गांधी के पीएम बनने का सपना; सपना ही रह जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राहुल कभी पीएम नहीं बन सकते'

    राहुल सिर्फ पीएम के उम्मीदवार बन सकते हैं पीएम कभी नहीं। वहीं, तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री बनने का जो सपना देख रहे हैं, वह सपना भी उनका सपना ही रह जाएगा और बिहार के जनता उनके सपने को साकार नहीं होने देगी।

    ऐसे भी देश की जनता योग्य व्यक्ति को प्रधानमंत्री चुनती है और योग्य व्यक्ति को मुख्यमंत्री। इस लिहाज से देखें तो ना राहुल गांधी और ना ही तेजस्वी यादव योग्यता के पैमाने पर खड़े उतरते हैं।

    संविधान का अपमान से बाज आना चाहिए: राय

    राय ने यह भी कहा कि संविधान की प्रति हाथ में लेकर घूमने वाले लोगों को संविधान का अपमान करने से बाज आना चाहिए।

    बिहार और देश की जनता गंभीरता से इस बात को देख रही है कि जिस तरह से राहुल एवं तेजस्वी जेब में संविधान की प्रति लेकर घूम रहे हैं और साथ ही संविधान का अपमान भी कर रहे हैं। संविधान का अपमान बिहार और देश स्वीकार नहीं करेगा।

    यह भी पढ़ें- JDU का पता नहीं, लेकिन चिराग को मिल गया लालू के पार्टनर का सपोर्ट! अध्यक्ष बोले- इनको घोषित करें CM फेस

    यह भी पढ़ें- Voter Adhikar Yatra: राहुल-तेजस्वी यात्रा के होर्डिंग्स फटने से बवाल, इलाके में तनाव; भारी पुलिस बल तैनात