पटना में यात्री सेवा दिवस... तिलक समारोह से लेकर रक्तदान शिविर तक कई कार्यक्रम होंगे आयोजित
बिहार के राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आज (बुधवार) यात्री सेवा दिवस मनाया जाएगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निर्देशानुसार इसका उद्देश्य यात्रियों की सुविधा और उत्कृष्ट सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराना है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, पटना। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना में बुधवार को यात्री सेवा दिवस का आयोजन किया जाएगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निर्देश पर आयोजित इस विशेष अवसर पर यात्रियों की सुविधा, सामुदायिक सहयोग और सेवा उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित किया जाएगा।
पटना एयरपोर्ट के निर्देशक कृष्ण मोहन नेहरा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि यह आयोजन एयरपोर्ट निदेशालय और एएआइ मुख्यालय के निर्देश पर हो रहा है। देश में पहली बार यात्री सेवा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यात्री सेवा दिवस हमारे लिए यह संकल्प दोहराने का अवसर है कि हम यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध यात्रा अनुभव प्रदान करें। इसमें कई सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सुबह 7:30 बजे पटना आने वाली पहली विमान के यात्रियों का पारंपरिक स्वागत तिलक समारोह के साथ किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण भी किया जाएगा। एयरपोर्ट के आगमन हाल में लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां यात्रियों और आम नागरिकों को आकर्षित करेंगी। वहीं यात्रियों के बीच देशभक्ति विषयों पर प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
इसके अतिरिक्त, टर्मिनल पर ब्रांडेड फोटो बूथ और सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे ताकि यात्री इस विशेष दिन की स्मृतियां संजो सकें। यात्री सेवा दिवस पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े शिविर भी लगाए जाएंगे। इनमें रक्तदान शिविर, मुफ्त स्वास्थ्य जांच (बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन) और वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर शामिल हैं।
विशेष रूप से कक्षा 10 से 12 के विद्यार्थियों को हवाई अड्डा भ्रमण और विमानन करियर मार्गदर्शन सत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ द्वारा यात्रियों के साथ संवाद और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। केद्रीय विद्यालय बेली रोड, बीएमपी हाई स्कूल व गल्र्स हाई स्कूल शास्त्री नगर के विद्यार्थियों को यह भ्रमण का मौका मिलेगा। प्रेस वार्ता में मौके पर एटीसी प्रभारी उमाशंकर, वित्त पदाधिकारी मनीष गुप्ता भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।