Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी का मॉक ड्रिल, सुरक्षा तैयारियों की हुई व्यापक जांच

    Updated: Thu, 11 Dec 2025 04:35 AM (IST)

    पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी का मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान सुरक्षा तैयारियों का व्यापक जांच किया गया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति से नि ...और पढ़ें

    Hero Image

    एयरपोर्ट की सुरक्षा तैयारियों की हुई व्यापक जांच। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, पटना। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना पर बुधवार को बम धमकी पर मॉक ड्रिल किया गया। यह दोपहर बाद 3:39 बजे से शाम 4:45 बजे तक चला, जिसका उद्देश्य एयरपोर्ट की आकस्मिक योजना, सुरक्षा तैयारी और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय की प्रभावशीलता का आकलन करना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रिल के तहत ड्यूटी टर्मिनल मैनेजर को आगमन क्षेत्र में विस्फोटक होने की सूचना देते हुए एक माक काल किया गया। निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार तत्काल बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) को सक्रिय किया गया।

    ड्रिल में एयरपोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया (एएआइ), सीआइएसएफ (एएसजी पटना एयरपोर्ट), चारों शेड्यूल्ड एयरलाइन आपरेटर, हवाई अड्डा थाना, राज्य पुलिस की स्पेशल ब्रांच (बीडीडीएस सहित), राज्य पुलिस की एटीएस इकाई (बीडीडीएस सहित), एसआइबी पटना व मेडिकल सर्विसेज (पारस एचएमआरआइ) एजेंसियों व संस्थाओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।

    संदिग्ध बैग मिला, बीडीडीएस की टीम ने किया निष्प्रभावी

    अभ्यास के दौरान एएसजी और राज्य पुलिस दोनों की बीडीडीएस (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड) टीमें उच्च तकनीकी उपकरणों और स्निफर डाग की सहायता से संदिग्ध बैग की जांच में जुटीं। स्कैनिंग के दौरान बैग में संभावित विस्फोटक की सकारात्मक पुष्टि मिली।

    इसके बाद तकनीकी टीम ने मॉक बम को निष्प्रभावी करते हुए निर्धारित कूलिंग पिट में सुरक्षित रूप से नष्ट किया। अभ्यास में सभी संबंधित एजेंसियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिसने एयरपोर्ट की सुरक्षा तैयारियों और संभावित आपात स्थिति से निपटने की उनकी सामूहिक क्षमता को मजबूती से प्रदर्शित किया।