Patna Airport: तिलक लगाकर स्वागत, लोकनृत्य देख मंत्रमुग्ध हुए यात्री
पटना एयरपोर्ट पर यात्री सेवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। यात्रियों के स्वागत के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण हुआ जिसमें स्कूली बच्चों ने भाग लिया। लोक नृत्य और छठ कला प्रदर्शनियां आकर्षण का केंद्र रहीं। स्वास्थ्य शिविर में मुफ्त जांच और रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन से प्रतिदिन 3000 यात्रियों को संभालने की क्षमता बढ़ी है।

जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा देशभर के हवाई अड्डों पर मनाए जा रहे यात्री सेवा दिवस का आयोजन आज जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, पटना में पहली बार धूमधाम से किया गया। यह कार्यक्रम यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ावा देने, सामुदायिक सहयोग और सेवा उत्कृष्टता पर केंद्रित था।
पटना एयरपोर्ट के निदेशक कृष्ण मोहन नेहरा ने बताया कि यह पहल यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए शुरू की गई, जिसमें सांस्कृतिक, सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां शामिल थीं।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह यात्रियों के पारंपरिक स्वागत से हुई। टर्मिनल पर ब्रांडेड फोटो बूथ और सेल्फी पॉइंट्स स्थापित किए गए, जहां यात्रियों ने अपनी यादें संजोईं।
'एक पेड़ मां के नाम' थीम के तहत पौधरोपण अभियान में स्थानीय स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया और उन्हें विमानन क्षेत्र में करियर के अवसरों की जानकारी दी गई। आगमन हॉल में लोक नृत्य और छठ कला प्रदर्शनियां आकर्षण का केंद्र रहीं। विदेशी यात्रियों ने भी इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और एयरपोर्ट के आधुनिक स्वरूप की सराहना की।
स्वास्थ्य शिविर में मुफ्त जांच कियोस्क लगाए गए, जहां ब्लड प्रेशर, शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच के साथ रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। ऑटोरिक्शा और टैक्सी चालकों के लिए नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया। बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिताएं हुईं, जबकि यात्री प्रतिक्रिया सत्र में सुधार के सुझाव लिए गए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इंटरनेट मीडिया पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर वाली स्टैंडी के साथ फोटो खिंचवाया। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधरोपण किया और कहा कि पटना एयरपोर्ट अब बेहतरीन हो गया है।
नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन ने आयोजन को और खास बनाया। यह टर्मिनल प्रतिदिन 3,000 यात्रियों को संभालने में सक्षम है, जो बिहार की हवाई संपर्क को मजबूत करेगा।
एएआई ने बताया कि अप्रैल 2025 से रात्रिकालीन उड़ानें शुरू होने से फ्लाइट्स की संख्या बढ़ेगी। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक कल्याण और यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने का प्रतीक बना। पटना एयरपोर्ट अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के साथ बिहार का गौरव बन रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।