Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Airport: फ्लाइट हो गई देर तो पटना एयरपोर्ट पर सकेंगे शॉपिंग, छठ पूजा से पहले खुलेगा मिनी माल

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:25 PM (IST)

    पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को शॉपिंग और फूड कोर्ट का नया अनुभव मिलने वाला है। एयरपोर्ट अथॉरिटी जल्द ही 40 नए आउटलेट खोलेगी जिनमें 23 फूड वेंचर और 17 रिटेल शॉप शामिल हैं। मल्टी लेवल कार पार्किंग को मिनी मॉल का रूप दिया जा रहा है। दुकानें छठ पूजा से पहले शुरू हो जाएंगी। यात्रियों को त्योहारी सीजन में शापिंग और खाने-पीने की सौगात मिलेगी।

    Hero Image
    पटना एयरपोर्ट पर मिनी माल 40 नए आउटलेट से खरीदारी का मौका

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना एयरपोर्ट पर अब यात्रा के साथ-साथ शॉपिंग और फूड कोर्ट का नया अनुभव मिलने वाला है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के अनुसार जल्द ही यहां 40 नए आउटलेट खोले जाएंगे, जिनमें 23 फूड वेंचर और 17 रिटेल शॉप होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये दुकानें आगमन, प्रस्थान और मल्टी लेवल कार पार्किंग एरिया में होंगी। मल्टी लेवल कार पार्किंग के ऊपर बने दो फ्लोर को मिनी मॉल का रूप दिया जा रहा है। इससे यात्रियों को देश के अन्य बड़े शहरों की तरह ही पटना में भी एयरपोर्ट पर शॉपिंग और ब्रांडेड फूड की सुविधा मिलेगी।

    फूड वेंचर में बरिस्ता, सबवे, स्टारबक्स, हरिलाल जैसे लोकप्रिय ब्रांड शामिल होंगे, जहां यात्री स्नैक्स और कॉफी का स्वाद ले सकेंगे। वहीं रिटेल शॉप्स में कपड़े, जूते, घड़ियां और अन्य ब्रांडेड एसेसरीज उपलब्ध होंगी।

    सूत्रों के अनुसार, 17 रिटेल शॉप्स के लिए 1145 वर्ग मीटर और 23 फूड वेंचर्स के लिए 1200 वर्ग मीटर क्षेत्र निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही यात्रियों के लिए दो एक्जीक्यूटिव लाउंज की भी व्यवस्था की जाएगी।

    खास बात यह है कि मल्टी लेवल कार पार्किंग में खुलने वाली दुकानों से सिर्फ हवाई यात्री ही नहीं, बल्कि आम लोग भी खरीदारी कर सकेंगे। एयरपोर्ट अथारिटी का कहना है कि सभी दुकानें छठ पूजा से पहले शुरू हो जाएंगी, जिससे यात्रियों को त्योहारी सीजन में शापिंग और खाने-पीने की नई सौगात मिलेगी।