Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस दिनों में 200 बेड का हो जाएगा सिटी सदर अस्पताल, मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 07:41 AM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले दस दिनों में पटना सिटी सदर अस्पताल में नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का उद्घाटन कर सकते हैं जिससे अस्पताल 200 बेड का हो जाएगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक सीटी स्कैन एमआरआई जैसी जांच की सुविधा होगी। आयुष चिकित्सा के लिए भी बेड आरक्षित हैं।

    Hero Image
    दस दिनों में दो सौ बेड का हो जाएगा सिटी सदर अस्पताल

    अहमद रजा हाशमी, पटना सिटी। : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले दस दिनों में पटना सिटी सदर अस्पताल में नवनिर्मित पांच मंजिला माडल अस्पताल का उद्घाटन कर सकते हैं। इसके साथ ही सदर अस्पताल 200 बेड का हो जाएगा।

    बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा 8430 वर्ग मीटर भूखंड पर 30.56 करोड़ रुपए से तैयार कराए गए अस्पताल भवन को आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है।

    यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ सीटी स्कैन, एमआरआइ, अल्ट्रासाउंड समेत अन्य आधुनिक जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी। आयुष चिकित्सा के लिए इस भवन में दस बेड आरक्षित होगा।

    सौर ऊर्जा से अस्पताल जगमग होगा। मरीजों व स्वजनों के लिए परिसर को ग्रीन जोन के रूप में विकसित किया जाएगा। 100 बेड के मौजूद सदर अस्पताल में 38 चिकित्सक कार्यरत हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है। कई विभागों में चिकित्सक नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूतल में 13 बेड की इमरजेंसी, हर मंजिल खास

    विभागीय अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार माडल अस्पताल के भूतल पर 13 बेड की इमरजेंसी होगी। आइसीयू सुविधा होगी। पहली मंजिल पर स्त्री एवं प्रसूति विभाग तथा शिशु रोग विभाग के लिए 23 बेड का वार्ड और पांच अतिरिक्त बेड होगा।

    दूसरी मंजिल पर 17 बेड का मदर एंड चाइल्ड विभाग तथा 12 बेड का क्रिटिकल केयर जोन होगा। तीसरी मंजिल पर औषधि विभाग एवं सर्जरी विभाग के लिए 29 बेड, हड्डी रोग विभाग, सामान्य औषधि विभाग के लिए 24 बेड होगा।

    चौथी मंजिल पर 10 प्राइवेट रूम और आयुष, पंचकर्म, आयुर्वेद के लिए लिए दस बेड होंगे। भवन में मरीजों व चिकित्सकों के लिए तीन लिफ्ट व सुरक्षित पार्किंग सुविधा होगी।