Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक व इंटर के छात्रों को दिया आखिरी मौका, 3 सितंबर कर लें पंजीयन नहीं तो पूरा साल होगा बर्बाद

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 08:57 AM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए पंजीकरण का एक और मौका दिया है। छात्र 3 सितंबर तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 8 सितंबर तक अपलोड करना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण वाले छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

    Hero Image
    इंटर व मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए पंजीयन करने का तीन सितंबर तक मिला मौका

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले वैसे विद्यार्थी जिनका अब तक पंजीयन नहीं हो पाया है उनको विशेष मौका दिया है।

    परीक्षा समिति ने कहा है कि ऑनलाइन पंजीकरण भरने की प्रक्रिया गुरुवार से विलंब शुल्क के साथ शुरू हो गई है। पंजीयन फार्म तीन सितंबर तक भरा जाएगा।

    परीक्षा समिति के अनुसार विद्यालय प्रमुख इंटर के छात्र-छात्राओं का पंजीकरण फार्म आनलाइन पोर्टल seniorsecondary.biharboardonline.com व मैट्रिक के लिए वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से भरेंगे।

    तीन सितंबर तक जिन विद्यार्थियों का पंजीयन फार्म भरे जाएंगे, इनका घोषणा युक्त डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड छात्र व माता-पिता तथा शिक्षण संस्थान प्रधान के हस्ताक्षर के बाद आठ सितंबर तक पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे।

    जिनका हस्ताक्षरित घोषणा युक्त डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड निर्धारित अवधि आठ सितंबर तक अपलोड नहीं किया जाएगा उन्हें इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    समिति ने कहा है कि छात्रों को एक सितंबर तक पंजीयन शुल्क जमा कर देना होगा। अगर एक सितंबर तक शुल्क जमा नहीं होता है तो छात्र तीन सितंबर तक शुल्क जमा कर पंजीयन करा सकते हैं।

    समिति ने स्पष्ट किया है कि बिना पंजीकरण वाले छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। साथ ही, विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि छात्रों का नाम, माता-पिता का नाम और जन्मतिथि सही ढंग से भरें, क्योंकि बाद में सुधार का अवसर नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner