Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bhumi: सरकार का बड़ा फैसला, अब CSC के ऑपरेटर संभालेंगे राजस्व महा अभियान शिविरों की कमान

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:36 PM (IST)

    बिहार सरकार ने राजस्व महा अभियान के लिए सीएससी के 11500 से अधिक ऑपरेटरों को जिम्मेदारी सौंपी है। यह निर्णय संविदा कर्मियों की हड़ताल से निपटने के लिए लिया गया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राज्यव्यापी भूमि सुधार अभियान चला रहा है जिसके तहत शिविरों में कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात किए जाएंगे। अंचलाधिकारियों को समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    अब CSC के ऑपरेटर संभालेंगे राजस्व महा अभियान शिविरों की कमान

    राज्य ब्यूरो, पटना। नीतीश कैबिनेट की मंजूरी के बाद सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के साढ़े 11 हजार से अधिक ऑपरेटर गुरुवार से राजस्व महा अभियान की कमान संभाल लेंगे। संविदा पर बहाल कर्मियों की हड़ताल से निबटने के लिए सरकार ने इन ऑपरेटरों को जवाबदेही देने का निर्णय किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग जमीन के कागजातों में सुधार के लिए 16 अगस्त से राज्यव्यापी महा अभियान चला रहा है। यह 20 सितंबर तक चलेगा।

    राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने सभी अंचलाधिकारी को पत्र जारी कर आदेश दिया है कि प्रत्येक शिविर में चार कम्प्यूटर ऑपरेटर तैनात किए जाएंगे। ये शिविर में मिले सभी आवेदनों को आनलाइन पोर्टल पर पंजीकृत करेंगे और फिर संबंधित राजस्व कर्मचारी को उपलब्ध कराएंगे।

    एक अंचल में अधिकतम 28 ऑपरेटरों की व्यवस्था की जा सकेगी। अंचल स्तर पर एक सुपरवाइजर और जिला स्तर पर दो डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सीएससी की ओर से लगाए जाएंगे। ये शिविरों में तैनात ऑपरेटरों की उपस्थिति और कामकाज पर नजर रखेंगे।

    सचिव ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तुरंत सीएससी के जिला प्रबंधक/समन्वयक से समन्वय स्थापित करें, ताकि शिविरों में पंजीकरण और प्रपत्र संधारण की प्रक्रिया निर्बाध रूप से पूरी हो सके। सभी अंचलाधिकारी को जिला प्रबंधक/समन्वयक तथा अंचल समन्वयक का नाम एवं नंबर उपलब्ध करा दिया गया है।