कम नहीं हुईं विधायक मिश्रीलाल की मुश्किलें, EOU ने फिर भेजा नोटिस; इंजीनियर से भी होगी पूछताछ
पिछले साल नीतीश सरकार के विश्वासमत के दौरान विधायकों को प्रलोभन देने के मामले में EOU ने भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव को फिर से नोटिस जारी किया है। उन्हें 22 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया है अन्यथा वारंट जारी हो सकता है। इंजीनियर सुनील से भी दोबारा पूछताछ की जाएगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। पिछले साल फरवरी में नीतीश सरकार के विश्वासमत के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों को प्रलोभन दिए जाने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था मगर वह उपिस्थत नहीं हुए।
दिनभर ईओयू के अधिकारी विधायक का इंतजार करते रहे। इसके बाद ईओयू ने देर शाम विधायक मिश्रीलाल यादव को दोबारा नोटिस जारी की है। इस बार उन्हें 22 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
ईओयू ने पटना में विधायक आवास पर नोटिस भेजने के साथ दरभंगा के एसपी को ई-मेल के जरिए इसकी जानकारी दी है और नोटिस तामिला कराने का निर्देश दिया है।
ईओयू अधिकारियों के अनुसार, अगर इस बार भी मिश्रीलाल यादव पूछताछ के लिए ईओयू कार्यालय नहीं आते हैं, तो फिर कोर्ट से उनके विरुद्ध वारंट की मांग की जाएगी। इस मामले में ईओयू ने जांच तेज कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, विधायक प्रलोभन मामले में जल्द ही एक-दो और विधायकों को नोटिस दी जाएगी। इसके अलावा इस मामले में संदेह के घेरे में शामिल विधायकों के करीबियों जैसे निजी सचिव, ड्राइवर व अन्य सहयोगियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
आज इंजीनियर सुनील से दोबारा होगी पूछताछ
विधायक प्रलोभन मामले में मंगलवार को कांड के मुख्य अभियुक्त इंजीनियर सुनील से दोबारा पूछताछ की जाएगी। ईओयू ने उन्हें नोटिस जारी कर 19 अगस्त को तलब किया है। इंजीनियर सुनील से इस मामले में इसी साल जून में पूछताछ की गई थी।
इसके अलावा पिछले माह पूर्व विधायक बीमा भारती से भी पूछताछ हो चुकी है। EOU सूत्रों के अनुसार, इस पूछताछ में कई नई जानकारियां सामने आई हैं। इसमें पैसे के लेन-देन एवं अन्य प्रलोभन की जानकारी भी मिली है। ऐसे में दोबारा इंजीनियर सुनील से पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।