Shopping in Patna: त्योहारी सीजन में 350 करोड़ के कपड़ों के कारोबार की उम्मीद, दुकानदारों में उत्साह
पटना के कपड़ा बाजार में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है। पितृपक्ष खत्म होते ही ग्राहकों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। व्यापारी दुर्गा पूजा दीपावली और छठ पर कपड़ा कारोबार में उछाल की उम्मीद कर रहे हैं जो 350 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। बाजारों में बच्चों के नए डिजाइन के कपड़ों की जबरदस्त मांग है।

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी पटना के कपड़ा बाजार में इन दिनों दुर्गा पूजा की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है। बाजारों में त्योहारों की रौनक दिखने वाली है। अभी पितृपक्ष को लेकर बाजार में खरीदारी कम है, लेकिन इसके खत्म होते ही ग्राहकों की भीड़ बढ़ने के अनुमान है। व्यापारी मान रहे हैं कि इस बार न सिर्फ दुर्गा पूजा बल्कि दीपावली और छठ पर भी कपड़ा कारोबार नई ऊंचाइयों को छुएगा।
व्यवसायियों के अनुसार, इस त्योहारी सीजन में सभी तरह के कपड़ा कारोबार साढ़े तीन सौ करोड़ से ऊपर जाएगा। बाजारों में बच्चों के नए डिजाइन और फैशनेबल कपड़े की जबरदस्त डिमांड है। बच्चों के लिए खासकर पारंपरिक परिधान और वेस्टर्न दोनों तरह के कपड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
दुकानदार बता रहे हैं कि इस बार बच्चों के कपड़े की बिक्री पिछले वर्षों से कहीं ज्यादा रहने की उम्मीद है। त्योहारों का मौसम आते ही पटना के खेतान मार्केट, हथुआ मार्केट, बोरिंग रोड, मौर्यालोक, राजाबाजार, बोरिंग कैनाल रोड, अशोक राजपथ, पटना मार्केट, चूड़ी मार्केट और अन्य प्रमुख इलाकों में ग्राहकों की रौनक ने साफ कर दिया है कि इस बार कपड़ा बाजार सचमुच उड़ान भरने को तैयार है।
खेतान मार्केट शॉपकीपर एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने बताया कि त्योहारों का मौसम कपड़ा कारोबार के लिए सबसे अहम समय होता है। इस बार बच्चों के कपड़े, साड़ी और धोती की डिमांड काफी अच्छी है। व्यापारी पूरी तैयारी में हैं। इस वर्ष तीन सौ से साढ़े तीन सौ करोड़ के कपड़ों के करोबार होने की उम्मीद है।
महिलाओं को लुभाएगी कांजीवरम, बनारसी साड़ी
महिलाओं के लिए साड़ियों की बड़ी रेंज बाजार में उपलब्ध कराई गई है। बनारसी, कांजीवरम से लेकर काटन व सिल्क साड़ियों तक हर तरह की वैरायटी ग्राहकों को लुभा रही है।
दुकानदारों का कहना है कि पूजा और दीवाली में साड़ी की मांग सबसे ज्यादा रहती है, वहीं छठ पर भी महिलाएं पारंपरिक साड़ी को प्राथमिकता देती हैं। पुरुषों के लिए धोती की बिक्री में भी इजाफा होने के अनुमान है। पूजा और छठ पर्व पर धोती पहनने की परंपरा को देखते हुए व्यापारी विशेष स्टाक तैयार कर रहे हैं। कपड़ा दुकानों पर अलग-अलग कपड़े और डिजाइन की धोती आसानी से उपलब्ध है।
कपड़ा व्यावसायी व खेतान मार्केट के महासचिव रंजीत सिंह ने कहा कि ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए मार्केट में नए-नए कलेक्शन लाए गए हैं। हमारी कोशिश है कि हर वर्ग के लोगों के लिए उचित दाम पर कपड़े उपलब्ध हों।
हथुआ मार्केट व्यावसायिक समिति के अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक का सीज़न कपड़ा बाजार के लिए सुनहरा अवसर होता है। पिछले कुछ महीनों की सुस्ती अब खत्म हो रही है और हम सभी को बेहतर कारोबार की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।