Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में दिनदहाड़े 4.10 लाख रुपये छीनकर भाग रहे बदमाश को दबोचा, अब लाइनर की तलाश कर रही पुलिस

    By Vyas ChandraEdited By: Vyas Chandra
    Updated: Mon, 17 Nov 2025 03:55 PM (IST)

    पटना में दिनदहाड़े एक गैस एजेंसी के कर्मचारी से 4.10 लाख रुपये की छ‍िनतई हो गई। कर्मचारी बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था तभी पीछे से बदमाश ने रुपये भ ...और पढ़ें

    Hero Image

    रुपये छीन भाग रहे आरोप‍ित को भीड़ ने दबोचा। सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। कंकड़बाग थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह बैंक के बाहर गैस एजेंसी कर्मी के हाथ से रुपये से भरा बैग झपट लिया गया।

    उनके शोर मचाने और आसपास के लोगों की सक्रियता से न सिर्फ रुपये से भरा बैग बच गया, बल्कि अपराधी को खदेड़कर दबोच लिया गया।

    पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम फतुहा निवासी मंटू कुमार बताया। यह भी बताया कि वह करबिगहिया रेलवे हास्पिटल में काम करता है। लोगों ने आरोपित की पिटाई कर दी और उसे पुलिस को साैंप दिया।

    बरामद किए गए रुपये 

    एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सक्रियता और सहयोग से आरोपित को मौके पर ही पकड़ लिया गा। आरोपित के पास से छीनी गई राशि और घटनास्थल से एक बाइक को भी बरामद कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल कुमार मूल रूप से कंकड़बाग के निवासी है। वह करबिगहिया स्थित एक गैस एजेंसी में काम करते है। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे एजेंसी के मालिक ने उन्हें कलेक्शन का 4.10 लाख रुपये दिए।

    उसे एसबीआइ की कंकड़बाग शाखा में जमा करना था। वह बैग में पैसे रखकर बैंक पहुंचे। जैसे ही वह बैंक की सीढ़ी पर चढ़ने के लिए आगे बढ़े, तभी पीछे से एक बदमाश उनके हाथ से रुपये भरा बैग झपट लिया।

    यह देख वह चोर-चोर शोर मचाते हुए बदमाश के पीछे दौड़ने लगे। आवाज सुनकर आसपास के लोगों की मदद से उसे दबोच लिया, लेकिन वह लोगों के चंगुल से खुद को छुड़ाते हुए सड़क पार कर भागने लगा।

    एजेंसी कर्मी और आसपास के लोग भी शोर मचाते हुए बदमाश का पीछा कर उसे फिर से दबोच लिया। उसकी पिटाई कर रुपये से भरा बैग भी बरामद कर लिया गया।

    बैग में पूरी रकम एवं दस्तावेज सुरक्षित मिले। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आरोपित को हिरातस में लेकर थाने में लाया गया।

    लाइनर की तलाश, फुटेज खंगाल रही पुलिस

    फिलहाल पुलिस का कहना है कि उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, इस वजह आरोपित का नाम उजागर नहीं किया गया जा रहा है।

    झपटमारी में उसने हथियार का इस्तेमाल नहीं किया गया। बरामद बाइक उसी की है। आशंका है कि घटना में लाइनर की भी भूमिका है। सीसीटीवी फुटेज भी देखा जा रहा है, ताकि उसके अन्य साथियों की भी पहचान हो सके।