Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Metro: हर 20 मिनट पर आएगी ट्रेन, 40 किमी/घंटा होगी स्पीड; 15 से 30 रुपये होगा किराया

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:01 PM (IST)

    पटना वासियों के लिए खुशखबरी है। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू करने जा रहा है। पहले चरण में मेट्रो न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ रोड तक चलेगी। किराया 15 से 30 रुपये तक होगा। मेट्रो में महिलाओं और दिव्यांगों के लिए सीटें आरक्षित होंगी साथ ही चार्जिंग और पैनिक बटन जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

    Hero Image
    प्लेटफार्म पर खड़ी पटना मेट्रो रेल।(फोटो जागरण)

    विद्या सागर, पटना। राजधानीवासियों का तेज गति सफर यानी मेट्रो का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (पीएमआरसी) आम यात्रियों के लिए मेट्रो संचालन की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। पहले चरण में यह न्यू आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से भूतनाथ रोड तक चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका संचालन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक होगा। हर 20 मिनट के अंतराल पर प्रत्येक स्टेशन पर मेट्रो उपलब्ध होगी। प्रतिदिन मेट्रो 40 से 42 फेरे लगाएगी। न्यू आईएसबीटी से जीरो माइल तक का किराया 15 रुपये और भूतनाथ रोड तक 30 रुपये होगा।

    तीन बोगियों वाली पटना मेट्रो में 147 यात्री बैठकर और 945 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए प्रत्येक ट्रेन में 12-12 सीटें आरक्षित होंगी। मेट्रो कोच में मोबाइल और लैपटाप चार्जिंग की सुविधा होगी।

    प्रत्येक कोच में सभी दरवाजों के पास एक लाल रंग का पैनिक बटन होगा। यदि कोई यात्री इस बटन को दबाता है, तो कोच में लगे सीसीटीवी कैमरे का फोकस उस यात्री पर जाएगा। ड्राइविंग सीट के पास डिस्प्ले बोर्ड पर पूरा दृश्य दिखेगा। वहां मौजूद कर्मचारी तुरंत प्रतिक्रिया देंगे और बटन दबाने का कारण पूछेंगे, ताकि यात्री की समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके।

    पटना मेट्रो पूरी तरह वातानुकूलित होगी। सभी दरवाजे स्वचालित होंगे। कोच के अंदर डिस्प्ले बोर्ड पर अगले स्टेशन की जानकारी और घोषणाएं चलती रहेंगी।

    पहले चरण का परिचालन

    पहले चरण में प्राथमिक कॉरिडोर में न्यू आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ रोड स्टेशन शामिल होंगे। यह कॉरिडोर पूरी तरह एलिवेटेड है। पटना मेट्रो की कुल लागत 13,925.5 करोड़ रुपये है, जिसमें जापान इंटरनेशनल कोआपरेशन एजेंसी (जेआइसीए), केंद्र सरकार और बिहार सरकार का योगदान है।

    पटना मेट्रो के दो कॉरिडोर रेड लाइन (16.86 किमी) और ब्लू लाइन (14.56 किमी) में कुल 24 स्टेशन होंगे। पहले चरण का पूरा संचालन 2027 तक शुरू होने की संभावना है।

    मेट्रो स्टेशनों पर सुविधाएं

    • सभी स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर।
    • स्वचालित टिकट काउंटर, डिजिटल सूचना बोर्ड और पब्लिक एड्रेस सिस्टम।
    • विश्राम क्षेत्र, खानपान स्टाल और खुदरा दुकानें।
    • दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्थाएं।
    • सीसीटीवी, आपातकालीन बटन और सुरक्षा कर्मी।